Indore : तेज गति वाले वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, चालकों से वसूला इतने रुपए का जुर्माना

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: June 9, 2022

Indore : पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महेश चंद जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात प्रबंधन के साथ-साथ अधिकतम गति सीमा का उलंघ्घन कर तेज/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर इंटरसेप्टर व्हीकल से प्रभावी कार्यवाही करें सूचना पर आज दिनांक 8 जून 2022 को सहायक पुलिस आयुक्त हरीसिंह रघुवंशी, निरीक्षक अनिता देअरवाल “क्यूआरटी-टीम 5” के प्रभारी सूबेदार कुलदीप सिंह परिहार एवं टीम ने इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ गोपुर से रेती मंडी मार्ग और नावदपंथ से चंदननगर रोड पर पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की।

Indore : तेज गति वाले वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, चालकों से वसूला इतने रुपए का जुर्माना

Read More : Monsoon Update: इंदौर में आज फिर असर दिखाएगा प्री मानसून! 13 जून के बाद तरबतर होगा प्रदेश

कार्यवाही के दौरान नारायण ई-टेक्नो स्कूल की बस क्रमांक MP09-PA-0375 के चालक द्वारा 62km/h की गति से वाहन चलाने पर रोका गया तथा 3000/- रुपए का जुर्माना किया गया। लोकपरिवहन बस क्रमांक MP11-P-4599 पर 3000 रुपये का जुर्माना किया गया। इसी के साथ यातायात प्रबंधन पुलिस ने 32 वाहनों के विरुद्ध अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने पर चालान बनाकर समन शुल्क राशि 36,000 रुपये वसूली गई, तथा 52 वाहनो पर अन्य धाराओं में कार्यवाही की गई।

Indore : तेज गति वाले वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, चालकों से वसूला इतने रुपए का जुर्माना

Read More : नगरीय निकाय चुनाव से पहले अफसरों का हुआ तबादला, 86 अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

Indore : तेज गति वाले वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, चालकों से वसूला इतने रुपए का जुर्मानायातायात प्रबंधन पुलिस ने वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत भी दी गई। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा शहर के अन्य क्षेत्रों में इस तरह की आकस्मिक चेकिंग निरंतर की जाएगी एवं तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाले वाहन चालकों पर इंटरसेप्टर व्हीकल के द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। गति की अति को नियंत्रित करने के लिए यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा इंटरसेप्टर वाहन के साथ “नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन” अभियान लगातार जारी रहेगा। कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात के नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।