अगर आप भी बना रहें हैं जुलाई में घूमने जाने का प्लान, तो ये 3 डेस्टिनेशन हैं आपके लिए बेस्ट

bhawna_ghamasan
Published:

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी जगह की तलाश करते हैं, ताकि वहां कुछ दिन परिवार या फिर दोस्तों के साथ सुकून के पल बिता सकें और एक अच्छी यादें बना सकें। जुलाई के महीने में अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कहां जाना सबसे ज्यादा बेस्ट होगा तो हम आपको बताएंगे आज ऐसी पांच टॉप जगह के बारे में जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं ऐसी कौन सी पांच जगह है जो जुलाई के महीने में बेस्ट साबित होंगी।

1.उदयपुर

अगर आप भी बना रहें हैं जुलाई में घूमने जाने का प्लान, तो ये 3 डेस्टिनेशन हैं आपके लिए बेस्ट

जब भी जुलाई में घूमने की बात कहीं जाती है तो झीलों के शहर उदयपुर को बेहद खास माना जाता है। मानसून के समय में यहां की हरियाली बढ़ जाती है।जो आंखों को बहुत सुकून देती है। यहां की शाम बेहद रोमांटिक होती है इस अंदाज से कपल के लिए यह बेस्ट डेस्टिनेशन मानी जाती है।

2.ओरछा

अगर आप भी बना रहें हैं जुलाई में घूमने जाने का प्लान, तो ये 3 डेस्टिनेशन हैं आपके लिए बेस्ट

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा एक ऐतिहासिक शहर है। जहां की शाम बेहद खूबसूरत मानी जाती है। आप इस जगह पर भी जा सकते हैं। यहां पर आप जहांगीर महल, राजमहल, रामराजा मंदिर और ऐसी कई अन्य जगह घूम सकते हैं। रामराजा मंदिर के पीछे की कहानी है हम आपको बताए तो यह एकमात्र मंदिर है जहां पर राम को राजा के रूप में पूजा जाता है। यहां पर 400 साल पहले राम का राज्याभिषेक हुआ था।

3. कर्नाटक का हिल स्टेशन

अगर आप भी बना रहें हैं जुलाई में घूमने जाने का प्लान, तो ये 3 डेस्टिनेशन हैं आपके लिए बेस्ट

कुर्ग कर्नाटक का हिल स्टेशन कावेरी नदी का उद्गम स्थल है। यहां की खूबसूरत वादियां, हरे भरे जंगल, पहाड़ सब कुछ इतना सुंदर और मनमोहन लगता है कि बस इनसे नजर नहीं हटती। यह हिल स्टेशन मसाले और कॉफी के बागानों के लिए भी सैलानियों के बीच बहुत लोकप्रिय है। मंगलपट्टी व्यूप्वाइंट 4050 फीट की ऊंचाई पर है यहां से आप शहर के नजारे देख सकते हैं। यहां पर घूमने का समय सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहता है।