UP News: ऑक्सीजन की कमी के कारण 6 लोगों की मौत, कोरोना मरीज ने किया सुसाइड

Share on:

देश में कोरोना महामारी के चलते चारो ओर से ऑक्सीजन की कमी की खबरे आ रही है, ऐसे में उत्तरप्रदेश में अस्पतालों में ऑक्सीजन के कमी चलते एक बड़ी दुःखद घटना हुई है, यूपी के मुरादाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण आज गुरुवार को 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरीज के परिजन ने गुस्से में आकर अस्पताल के बाहर हंगामा भी किया है, लेकिन इस बीच वहां के अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, यूपी में कोरोना संक्रमण की चैन टूटने का नाम नहीं ले रही है, राज्य की योगी सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए प्रयास भी कर रही है।

बता दें कि यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना मामले राजधानी लखनऊ से सामने आए है, ऐसे आज एक और चौंका देने वाली खबर राजधानी लखनऊ से सामने आई है, यहां के कोरोना हॉस्पिटल की चौथी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली इस युवक का पहले से पीजीआई में डायलिसिस चल रहा था, इस दौरान कमल किशोर कोरोना संक्रमित हुआ, जिसके बाद इलाज के दौरान उसने आत्महत्या कर ली।

बात अगर उत्तर प्रदेश सरकार सभी इंतजामों की करें तो सरकार का कहना है राज्य में सबकुछ ठीक है, मगर आये दिन कोरोना महामारी राज्य में त्राहि मचा रही है, रोजाना मौत की खबरे सामने आ रही है , साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता न होने के कई मामले सामने आए है। साथ ही संक्रमितों का आकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।