आज दिवाली का मजा बिगाड़ सकता है मौसम, दिल्ली में हवा की हालत ‘गंभीर’!

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: आज देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन कुछ राज्यों में बिगड़ते मौसम के चलते दिवाली का मजा ख़राब हो सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने केरल के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में बारिश हो सकती है.

दूसरी ओर दिल्ली की हवा ने चिंता बढ़ा दी है. बुधवार को दिल्ली की हवा बेहद ख़राब श्रेणी में दर्ज की गई थी. जिसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह और गंभीर रूप ले सकती है. वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ ने कहा कि, “अगर पटाखे जलाए जाते हैं तो पांच और छह नवंबर को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ हो सकती है.”