Dussehra 2023: विजयादशमी पर भाग्य में वृद्धि समेत सुख समृद्धि पाने के लिए जरूर करें अपराजिता के फूल से जुड़े ये खास उपाय, मिलेगी अपार सफलता

Share on:

Vijayadashami 2023: हिंदू पौराणिक मान्यताओं के आधार पर शारदीय नवदिवसीय दुर्गा महोत्सव के बाद आने वाले दशहरे के पर्व अर्थात विजया दशमी का भी काफी ज्यादा महत्व बताया गया हैं। ऐसे में अगर आप विजयादशमी के मंगल पर्व पर अपराजिता के पुष्पों से जुड़े यह उपाय कर लेते हैं, तो आपको अकस्मात लाभ हो सकता है। चलिए जानते हैं कैसे करें इससे संबंधित उपाय।

भाग्य में बढ़ोतरी के लिए करे ये उपाय

यहां आप भगवान शंकर के पूजन कीर्तन के लिए भी अपराजिता के पुष्पों का बेहद खास रूप से इस्तेमाल कर सकते है। वहीं ज्योतिष विद्या में भी इन पुष्पों का एक अलग रहस्य बताया गया है। ऐसे में विजयादशमी के दिन स्नान के दौरान जल में पांच अपराजिता के पुष्प मिलाकर नहाने से मनुष्य की सोई हुई तकदीर पल में जाग जाती हैं और उसके भाग्य में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है।

घर की अलमारी या तिजोरी में रखें ये पुष्प

आपको दशहरे के दिन मां लक्ष्मी की आराधना के समय उन्हें अपराजिता के पुष्प चढ़ाना चाहिए। इसके पश्चात इन पुष्पों को अपनी धन वाली जगह या फिर अपनी अलमारी में रख दें। इस खास उपाय को करने से आपकी तिजोरी कभी भी सुनी नहीं होती है। साथ ही आप विजयादशमी के दिन चंद्रदेव को भी अपराजिता के पुष्प समर्पित करें। इससे मनुष्य के जीवन में सुख-समृद्धि समेत शांति बनी रहती है।

मिनटों में खत्म होगी घर से नेगेटिव एनर्जी

यहां दशहरे वाले दिन घर के ईशान कोण में किसी पात्र में अपराजिता के पुष्पों को डालकर रख दें। इससे गृह में उत्पन्न नकरात्मक ऊर्जा का नाश होगा और घर में उत्पन्न गृह-क्लेश जैसी परेशानियों से भी निजात मिलने वाली है।

फाइनेंशियल इश्यूज होंगे समाप्त

अगर आप विजयादशमी वाले। दिन घर में श्री यंत्र स्थापित कर रहे हैं, तो उसके पास अपराजिता के पुष्प अवश्य ही रखें। इससे मनुष्य को एक अलग तरह की ऊर्जा और धन लाभ हो सकता है। ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी की आप पर असीम कृपा एवं आशीर्वाद बना रहेगा।