TMC की सांसद महुआ मोइत्रा के मां काली पर दिए बयान के बाद हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में कई एफआईआर दर्ज होने के बाद भी महुआ अपने बयान से पीछे हटने को राजी नहीं हैं।सांसद महुआ ने कहा, ‘मैं मरते दम तक अपने बयान का बचाव करती रहूंगी। मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहां सिर्फ भाजपा का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण हावी रहेगा और बाकी लोग धर्म के इर्द-गिर्द घूमते रहेंगे’।TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद पर कहा था कि काली के कई रूप हैं, मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है। हालांकि, टीएमसी ने इस बयान दूरी बना ली थी और इसकी निंदा भी की थी।
Also Read – देश के 756 रेलवे स्टेशनो पर लगेगा वीडियो सर्विलांस सिस्टम
महुआ के बयान के बाद बीजेपी ने टीएमसी सांसद को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी। ये शिकायत कोलकाता और महुआ मोइत्रा के संसदीय क्षेत्र कृष्णानगर में की गई थी। वहीं, मध्यप्रदेश के भोपाल में भी महुआ मोइत्रा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।बता दे 2 जुलाई को लीना मणिमेकलई नामक फिल्म मेकर के एक पोस्टर शेयर करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी था पोस्टर के सामने आते ही देशभर में इस पर बहस छिड़ गई। ओर लीना के खिलाफ भी कई जगह एफ आई आर दर्ज करवाई गई है।