TJMM फिल्म ने Box Office पर की ताबड़तोड़ कमाई, Shraddha- Ranbir की जोड़ी ने मचाया धमाल, 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल

Simran Vaidya
Published on:

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च 2023 को बड़े परदे पर आई थी। जिसके साथ ये फिल्म धमाकेदार प्रमोशन और प्रैस कॉन्फ्रेंस के बीच बॉक्स ऑफिस पर रिलीज भी हुई। वहीं इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी मिलता दिख रहा है। इसी दौरान फिल्म के पहले शुक्रवार के कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है, जो फैंस की काफी उम्मीदें बढ़ाने वाला है। हालांकि पहले शनिवार फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जिसका फैंस को बड़ी बेताबी से इंतजार है। वहीं इन आंकड़ो पर एक नजर डालें तो रणबीर कपूर स्टारर रॉमकॉम ने तीसरे दिन 10.50 करोड़ की कमाई कर ली है।

Tjmm Bo Collection:'तू झूठी मैं मक्कार' ने कमाया बजट का तीसरा हिस्सा, थिएटर  में कायम श्रद्धा-रणबीर का जादू - Tu Jhoothi Main Makkar Box Office  Collection Day 3 India Ranbir Kapoor Shraddha

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, पहले दिन मतलब बुधवार 8 मार्च को 15.73 करोड़, दूसरे दिन मतलब गुरुवार को 10.34 करोड़ कमाने के बाद तीसरे दिन मतलब पहले शुक्रवार को फिल्म ने 10.50 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है।इसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 36.56 करोड़ नेट हो गई है। वहीं इस वीकेंड मतलब शनिवार- रविवार को यह आंकड़ा काफी हद तक बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। इन आंकड़ों से रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के फैंस को बहुत ही ज्यादा खुशी होने वाली है। वहीं पठान की बात करें तो तू झूठी मैं मक्कार की अच्छी कमाई के बावजूद शाहरुख खान की पठान की कमाई भी अभी तक जारी है, जो एक के बाद एक कई नए रिकॉर्ड तोड़ रही है।

Ranbir Kapoor and Shraddha Kapoor Starrer TJMM Box Office Collection Day 12  Early Estimate- बॉक्स ऑफिस पर छाई रणबीर और श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं  मक्कार , फिल्म ने 12 वे

Also Read – Ranbir Kapoor ने Urfi Javed के फैशन सेंस को बताया बकवास टेस्ट, सरेआम कर दी बेज्जती, पहचानने से भी किया इंकार

लव रंजन के डायरेक्शन में बनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई थी। तब से फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से समान रूप से शानदार रिव्यू मिल रहा है। इसी के साथ श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर स्टारर हल्की-फुल्की रोमांटिक-कॉम बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी और रविवार को भी फिल्म की कमाई में शानदार इजाफा हुआ। चलिए यहां जानते हैं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 13वें दिन यानी दूसरे मंडे को कितना कलेक्शन किया है।

TJMM Box Office Collection Day 5: वीकेंड पर फिल्म ने दिखाया कमाल

‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 13वें दिन कितनी कमाई की है

Pathaan vs TJMM Collection: 50वें दिन तक आते-आते 'पठान' की फूलने लगी  सांसें, 'तू झूठी मैं मक्कार' ने दिखाया दम

वहीं शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के बाद ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म इस वर्ष की दूसरी 100 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म में रणबीर-श्रद्धा की रोमांटिक और हॉट केमिस्ट्री ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार रही और पहला वीकेंड भी कमाई के मामले में काफी अच्छा साबित हुआ था। इसके बाद ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के कलेक्शन में उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने फिर अच्छा कारोबार कर लिया।

Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 3: 'तू झूठी मैं मक्कार' के सामने  पस्त नजर आई 'पठान', जबरदस्त हुई कमाई - Tu Jhoothi ​​Main Makkaar Box Office  Collection Day 3 Ranbir kapoor

दूसरे संडे यानी रिलीज के 12वें दिन ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 7.60 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। वहीं अब फिल्म के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं हालांकि दूसरे मंडे को फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन 2.30 करोड़ रूपए तक की कमाई कर ली हैं। इसी के साथ फिल्म का कुल क्लेकशन अब 111.44 करोड़ रूपए हो गया है।