Tithi: आज है माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि, इन बातों का रखें ख़ास ध्यान

Mohit
Published on:

आज मङ्गलवार, माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि (Tithi) है।
आज पुष्य नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
-( उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)

-आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण और बलराम जी का नामकरण संस्कार कुलगुरु गर्गाचार्य जी ने किया था।
-आज के दिन राजा अज सपत्नीक हाटकेश्वर धाम सिधारे थे।
-आज रामचरण रामस्नेही जयन्ती है।
-आज धर्म सम्राट करपात्री जी की पुण्यतिथि है।
-कल व्रत की पूर्णिमा, दाण्डारोपणी 15, माघ स्नान पूर्ण।
-शिवजी का वास किस दिन कहां है, का ज्ञान –
-शिव वास का विचार करके ही संकल्पित शिवार्चन करें तो कार्य में सिद्धि होती है।
-शेष बचे अंक से शिववास का ज्ञान होगा। कृष्ण पक्ष की तिथि हो तो उसमें 15 जोड़कर दोगुना करें।
-1 शेष बचे तो कैलास पर्वत पर शिववास सुखदायक है, दो शेष बचे तो पार्वती जी के साथ सुख – सम्पत्ति। 3 शेष बचे तो वृषारुढ़ में संकल्पित कार्य की सिद्धि होती है। 4 शेष में देवसभा में स्थित शिवजी सन्ताप देते हैं। 5 शेष में भोजन स्थित शिवजी पीड़ा देते हैं। 6 शेष में क्रीड़ारत शिवजी कष्ट देते हैं। शून्य शेष में तो शमशान में शिवजी का वास मृत्यु तुल्य कष्ट होता है।