Tips to Clean Ears: आप भी अपनाएं कान साफ करने के लिए ये घरेलू और देसी नुस्खे, जानें कैसे करें साफ़?

ShivaniLilahare
Updated on:

Tips to Clean Ears: शरीर के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारे लिए बहुत आवश्यक होता है। साथ ही सभी अंगों की सफाई करना भी हमारे लिए महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए हम कई प्रकार के अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करते है। अक्सर कान में मैल जमने से उसमें तेज खुजली होने लगती है। तब कान में किसी नुकीली चीज को डालकर आप कान साफ करने लग जाते हैं तो कभी कान की सफाई के लिए ईयर बड्स का ही इस्तेमाल करते है। लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कान साफ करने के लिए आप कभी भी किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल न करें।

कानों की सफाई के लिए घरेलू उपाय: कानों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के तरीके

सरसों का तेल से सफाई:

सरसों के तेल को थोड़े से गरम करें, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं.
अब इस गरम तेल की कुछ बूँदें अपने कान में डाल दें.
इसे कान में रहने दें और ढककर के साथ 5-10 मिनट तक इसे वहीं बैठने दें.
फिर कॉटन की मदद से कान की सफाई करें.
बेबी ऑयल से सफाई:
यह तरीका भी बेहद सुरक्षित है।

बेबी ऑयल को कमी से गरम करें.
अब इस गरम ऑयल की कुछ बूँदें कान में डालें.
ऑयल को कान में रहने दें और ढककर के साथ 5-10 मिनट तक इसे वहीं बैठने दें.
फिर कॉटन की मदद से कान की सफाई करें.

यह घरेलू उपाय आपके कानों की सफाई में मदद कर सकते हैं और आपको कॉपीराइट समस्याओं से बचाने में मदद करेंगे। याद रहे कि कभी भी कानों में नुकीली चीज़ का उपयोग न करें, क्योंकि यह आपके कानों को नुकसान पहुंचा सकता है।