Indore News: तीन साल पहले ही Ghamasan ने कर दिया था खुलासा, पलक भी है भय्यू महाराज की आत्महत्या की मुजरिम

इंदौर: संत भय्यू महाराज (Bhaiyyu Maharaj) आत्महत्या मामले में केयर टेकर पलक के साथ ही सेवादार शरद व विनायक को दोषी साबित किया गया है। इस मामले में कोर्ट जल्द ही इन सभी को सजा का ऐलान जल्द ही करेगी। आरोपी पक्ष ने भय्यू महाराज का लिखा सुसाइड नोट ( Suicide Note) पूरे मामले में अहम सबूत के तौर पर पेश किया।

यह भी पढ़े – Air India: टाटा के हुए एयर इंडिया कर्मचारी, कंपनी देगी ऐसे लाभ

Indore News: तीन साल पहले ही Ghamasan ने कर दिया था खुलासा, पलक भी है भय्यू महाराज की आत्महत्या की मुजरिम

वहीं, करीब तीन साल पहले ही घमासान डॉट कॉम ने अपनी एक न्यूज़ के जरिए खुलासा कर दिया था कि भय्यू महाराज की बेडरूम पार्टनर पलक भी उनकी आत्महत्या की मुजरिम थी। दरअसल साल 2019 में घमासान डॉट कॉम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में यह खुलासा किया गया था कि भय्यू महाराज की बेडरूम पार्टनर पलक भी उनकी आत्महत्या की वजह बनी थी।

यह भी पढ़े – Indore News: इंदौर में फिर गिरा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में दर्ज हुए इतने मामले

वहीं मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए इंदौर जिला कोर्ट ने केयर टेकर पलक, मुख्य सेवादार विनायक के साथ ही शरद को भी दोषी सिद्ध किया है। कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में अंतिम सुनवाई की। इस दौरान सभी साक्ष्यों व गवाहांे को कोर्ट के सामने प्रस्तुत होना पड़ा वहीं अभियोजन पक्ष ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बहन और दूसरी पत्नी आयुषी को गवाह बना कर जिला कोर्ट में पेश किया। बता दें कि भय्यू महाराज ने 12 जून 2018 को अपनी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।