एडवांस Tax जमा करने वालों को मिलेगी कार और मोबाइल, साथ ही दिए जाएंगे कई पुरस्कार

Ayushi
Published on:

इंदौर : इंदौर (Indore) नगर निगम (Nagar Nigam) ने कोरोना काल (Corona era) के दौरान दो साल तक संपत्ति कर और जलकर एडवांस जमा करने वालों को पुरस्कार नहीं दिए थे। ऐसे में इसे इस साल से फिर शुरू किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से लेकर 30 जून तक जो लोग एडवांस टैक्स जमा करते हैं।

Must Read : Indore : ग्रीन बेल्ट की जमीन पर खोदी मोरम, खनिज अधिकारी ने आदेश किया निरस्त

उनको साढ़े 6 फ़ीसदी टैक्स में छूट देने के साथ ही कार, मोबाइल के साथ कई सारे पुरस्कार भी दिए जाएंगे दिए जाएंगे। इसको लेकर नगर निगम प्रशासक पवन शर्मा ने कल जो बजट मंजूर किया है। इतना ही नहीं बजट में कई अहम् घोषणा भी की गई है। जिसके चलते अब अगले हफ्ते तक फैसला हो जाएगा कि क्या-क्या पुरस्कार किस केटेगरी में दिए जाएंगे। तीस जून तक करदाताओं को टैक्स जमा करने पर यह पुरस्कार मिलना तय है।