जल्द ही टीम इंडिया के हेड कोच पर सस्पेंस खत्म होगा। गंभीर ने केकेआर को अलविदा कह दिया है। उनका एक वीडियो भी सामने आया है। टीम इंडिया का हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद अब कौन होगा इसे लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। गौतम गंभीर का नाम पहले चर्चा में था, लेकिन बाद में डब्ल्यूवी रमन का नाम भी रेस में शामिल हो गया।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले दिनों कहा था कि दो नामों में से एक फाइनल होगा। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नया भारतीय कोच शामिल होगा। इस बात की चर्चा इस बीच एक वीडियो ने छेड़ दी है कि गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अलविदा कह दिया है। दरअसल, रेवस्पोर्ट्स के एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में गौतम गंभीर एयरपोर्ट से बाहर जाते नजर आ रहे हैं। पिछले शुक्रवार को रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम गंभीर कोलकाता पहुंचे और ईडन गार्डन्स में केकेआर के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड किया।
सूत्रों के मुताबिक, फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने विदाई संदेश रिकॉर्ड किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल द्रविड़ की जगह अब गौतम गंभीर भारत के कोच बनने के लिए तैयार हैं।