डिजिटल मार्कशीट और डिग्री देने वाली देश की पहली संस्था बनी Madhya Pradesh की ये यूनिवर्सिटी

ravigoswami
Published on:

राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर अपने विचार रखे।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल के दीक्षांत समारोह में डिजिटल मार्कशीट और डिग्री वितरण प्रणाली का शुभारंभ किया। गोल्ड मेडल विजेताओं और उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों का इस समारोह में सम्मान किया गया। विश्वविद्यालय देश का पहला संस्थान बन गया है, जो छात्रों को मुफ्त डिजिटल मार्कशीट और डिग्री उपलब्ध कराएगा।

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई डिजिटल मार्कशीट और डिग्री वितरण प्रणाली की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे एक ऐतिहासिक पहल बताया। इस अवसर पर कुछ विद्यार्थियों को डिजिटल डिग्री प्रदान की गई, जिसमें पीएचडी की उपाधि अनुपमा कुजूर को दी गई।