बाजार में वैसे तो कई तरह की कंपनियों के फोन उपलब्ध हैं। जो अपने डिजाइन और फीचर के चलते अलग पहचान बनाये हुए हैं। लेकिन आपको बता दें कि जल्द ही बाजार में एक नया स्मार्टफोन आने वाला है। जी हां Google का फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द ही आने वाला है। इस फोन को Google Pixel Fold कहते हैं। लेकिन फोन को Pixel Notepad के रूप में लांच किये जाने की अफवाह सामने आई थी। लेकिन इस फोन को हाल ही में लांच करना था लेकिन किसी कारण वश ये अब 1 साल बाद लांच होगा।
Must Read- जब Aishwarya Rai Bachchan को मॉडलिंग करने के लिए मिले सिर्फ 1500 रूपए, तस्वीरें वायरल
मिली जानकारी के अनुसार गूगल के आने वाले पहले फोल्डेबल स्माटफोन को अब अगले साल स्प्रिंग तक टाल दिया है। लेकिन ये कब तक लांच होगा इसकी कोई सटीक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है। रॉस यंग ने बताया है कि स्मार्टफोन के लांच में देरी का मुख्य कारण कंपनी अगली पीढ़ी के टेन्सर चिपसेट एवं सॉफ्टवेयर को लेकर इंतजार कर रही हैं। इसमें कुछ सुधार होने हैं, जिसपर काम किया जा रहा हैं।
Must Read- Bachchan परिवार के सामने आया Hrithik और Aishwarya के रिश्ते का सच, Abhishekh ने…
आपको बता दे कि स्मार्टफोन निर्माताओं ने बाजार में अपने बहुत सारे फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच किए है। लेकिन बाजार ने सैमसंग धूम मचा रखी हैं, पूरा बाजार सैमसंग के कब्जे में है। दक्षिण कोरियाई दिग्गज के पास पहले से ही बाजार में कई तरह के फोल्डेबल फोन उपलब्ध है। कुछ समय बाद गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 (Galaxy Z Fold 4) और गैलेक्सी जेड 4 (Galaxy Z Flip 4) को जल्द ही लॉन्च कर सकते हैं। Google Pixel Fold स्मार्टफोन इस साल ही लॉन्च होने वाला था लेकिन अब यह इस साल लॉन्च नही होगा।