अधूरी रह गई अभिनेता Satish Kaushik की ये आखिरी ख्वाहिश, भतीजे ने किया ये बड़ा खुलासा

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: March 14, 2023

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज दिवंगत अभिनेता,प्रोडूसर, डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के अचानक निधन के सदमें से अभी तक लोग उबर नहीं पाए हैं। यहां आपको बता दें कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। वहीं, अब उनके बेहद करीबी भतीजे (Satish Kaushik Nephew) निशांत कौशिक ने एक बेहद ही दिल तोड़ देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि सतीश कौशिक की अंतिम इच्छा (Satish Kaushik Last Wish) अधूरी रह गई हैं। निशांत ने ही सतीश को मुखाग्नि दी थी और उनके अस्थि विसर्जन की रस्म भी निशांत ने ही निभाई थी। निशांत, सतीश की अंतिम ख्वाहिश बताते हुए खुद भी काफी ज्यादा इमोशनल हो गए।

Satish Kaushik Networth: पत्नी और बेटी के लिए सतीश कौशिक छोड़ गए करोड़ों की  संपत्ति, जानें उनकी नेटवर्थ - Satish Kaushik Death: Know more about Satish  Kaushik Net worth, family and education

अधूरी रह गई अभिनेता Satish Kaushik की ये आखिरी ख्वाहिश, भतीजे ने किया ये बड़ा खुलासा

एक्टर डायरेक्टर प्रोडूसर सतीश कौशिक के भतीजे निशांत कौशिक उनके काफी ज्यादा नजदीक थे। उन्होंने सतीश के अंतिम संस्कार की पूरी रस्में भी निभाई हैं। वहीं, निशांत ने अपने हालही में हुए एक नए इंटरव्यू में सतीश की अंतिम इच्छा से संबंधित दिल तोड़ देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने सतीश की लास्ट विश बताते हुए कहा कि ‘वह अपने प्रोडक्शन हाउस को और ऊंचे लेवल पर ले जाना चाहते थे’। उन्होंने बताया कि सतीश वर्ष 2021 में आई सुपरहिट फिल्म ‘कागज’ का सीक्वल बना रहे थे। वो ‘कागज 2’ की एडिटिंग कर रहे थे।

Also Read – कच्चा बादाम फेम Anjali Arora ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना बेहद हॉट वीडियो, ये कातिलाना अंदाज देख फैंस हुए दीवाने

सतीश कौशिक की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी, भतीजे ने किया खुलासा, बताया इस तरह अब  करेंगे उसे पूरा - Deoghar News

एक्टर डायरेक्टर प्रोडूसर सतीश कौशिक के भतीजे निशांत कौशिक ने कहा कि वो सतीश की अंतिम इच्छा को पूरा करेंगे। वो सतीश के अधूरे बचे कार्यों की भागदौड़ को अब अपने हाथ में लेंगे। निशांत ने कहा कि वो एक बहुत बड़ा स्टूडियो बनाना चाहते थे और इस काम के लिए उन्होंने अनुपम खेर और बोनी कपूर की सहायता तक लेने का प्लान बनाया था। निशांत इन दोनों को अपने परिवार की तरह ही मानते थे। आपको बता दें कि सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से अकस्मात निधन हो गया था, वो होली के सेलीब्रेशन के बाद घर लौटे थे।