ये है दुनिया की सबसे महंगी Teapot, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

Deepak Meena
Published:

Most Expensive Teapot: दुनिया में आज भी ऐसे बहुत से लोग मौजूद हैं जिन्हें बेशकीमती चीजों को खरीदने का काफी ज्यादा शौक रहता है, जिसके लिए भी उम्मीद से ज्यादा पैसे भी खर्च करते हैं। आज हमारे बीच में कई ऐसी बेशकीमती चीजें मौजूद हैं, जिनका दाम जानकर आपके बहुत हो जाएंगे।

आज हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी केतली के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया की सबसे महंगी केतली है, जिसकी बनावट में बेशकीमती हीरो का उपयोग किया गया है। बता दें कि, हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें बताया भी गया है कि ‘ये दुनिया की सबसे कीमती चायदानी है।


बताया जा रहा है कि, 18 कैरेट पीले सोने से बना यह टीपॉट यूके के एन सेठिया फाउंडेशन (N Sethia Foundation) के स्वामित्व वाला है, जिसकी कीमत 2016 में 30,00,000 लाख डॉलर (248,008,418.15 रुपये) आंकी गई थी। दिखने में भी यह काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही है। इस केतली के हैंडल को मेमोथ की आइवरी यानि की जीवाश्म से बनाया गया है।