‘सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं…’, देवास-बालासोर मामलों पर क्या बोले राहुल गांधी?

Rahul Gandhi On Balasore Dewas Incidents : देश में दो घटनाएं चर्चा का विषय बन गई हैं, जहां दलितों और आदिवासियों के साथ अत्याचार का आरोप लगाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के देवास और ओडिशा के बालासोर में हुई इन घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन घटनाओं पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कठघरे में खड़ा किया है और कहा है कि यह सब बीजेपी की ‘मनुवादी सोच’ का परिणाम है।

‘BJP की सोच के कारण हो रही हैं घटनाएं’

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “एक ओर देवास में दलित युवक मुकेश लोंगरे की पुलिस कस्टडी में हत्या हुई, तो दूसरी ओर बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर बर्बरता से पीटा गया।” उन्होंने इसे अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय बताया और कहा कि बीजेपी की सरकार के तहत ऐसी घटनाएं लगातार घट रही हैं।

‘ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं’

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट किया कि दलितों और आदिवासियों के साथ होने वाली इस तरह की बर्बरता किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेतृत्व में ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और यह सब सरकार की शह के बिना संभव नहीं है। राहुल गांधी ने सरकार से इन अत्याचारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की और वादा किया कि कांग्रेस बहुजनों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेगी।

क्या हैं मामला ?

  • देवास (मध्य प्रदेश): दलित युवक मुकेश लोंगरे की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया, जिसके परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस कस्टडी में युवक के साथ बर्बरता की गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
  • बालासोर (ओडिशा): बालासोर में दलित महिलाओं को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया, जिसके बाद यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई।