RRR फिल्म राजमौली के जीवन में ऐसे लाई बहार

Ayushi
Published on:

RRR फिल्म एस एस राजामौली (Rajamouli) की सिनेमा (Cinema) घरों में रिलीज़ हो गई है। राजमौली की बाहुबली (Bahubali) के बाद RRR पहली फिल्म है। राजमौली ने फिल्म कैसी बनाई चलिए जानते हैं। बॉलीवुड और टॉलीवूड में भारतीय ऐतिहासिक घटनाओं और पौराणिक कथाओं पर बहुत फिल्मे बनती आ रही हैं लेकिन घटनाओं के साथ साथ कहानी को मनोरंजक तरीके से दर्शकों के दिल को छू जाये ऐसी फिल्म बनाना सिर्फ राजमौली ही कर सकते हैं। RRR फिल्म में राजमौली ने ब्रिटिश और भारत की लड़ाई के साथ साथ थोड़ी सी रामायण की झलक भी दिखाई है।

कहानी यह ही कि राम यानि रामचरण ब्रिटिश गवर्नमेंट में पुलिस अफसर हैं लेकिन वह भी सिर्फ एक मकसद के लिए ही वहां काम करते हैं। कहानी के दूसरे ओर भीम यानि एनटीआर जूनियर गोंडा आदिवासी जाती के रहते है जो अपनी बहन को ब्रिटिश सरकार से छुड़ाने के लिए दिल्ली जाता है। यहां राम और भीमा पक्के दोस्त बन जाते हैं लेकिन आगे जाकर दोनों एक दूसरे के सामने लड़ते हैं। कहानी के अंत में रामायण की झलक दिखाई हैं।

Must Read : बंगाल-केरल में दिखा Bharat Bandh का असर, ठप्प हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट, देखें Photo

फिल्म देख कर पता चल रहा है की राजमौली को पता है दर्शकों का दिल कैसे जीतते हैं। 550 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म के कुछ सीन्स देख कर आप अपने आप को ताली बजाने से रोक नहीं पाएंगे। राम और भीम की एंट्री को बहुत शानदार तरीके से पेश किया हैं। फिल्म में राम और भीम के एक्शन सीन्स में आप कोई लॉजिक नहीं ढूंढ पाओगें भीम और शेर की लड़ाई देख कर आपकी आँखे खड़ी रह जाएगी।

राम के पिता का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं जिन्हें मजबूर होकर राम ने ही मारा हैं वो क्या मज़बूरी थी यह आपको थिएटर में ही पता चलेगा। बाहुबली की तरह राजमौली की यह फिल्म भी सिनेमैटोग्राफी के लिए जानी जा रही हैं। केके सेंथिल कुमार की सिनेमैटोग्राफी की गई है और ए श्रीकर प्रसाद की एडिटिंग है। इंटरवल के खत्म होने का इंतज़ार नहीं होता। फिल्म के दूसरे भाग में रामचरण को राम के अवतार में दिखाया है और आलिया भट्ट को सीता के आलिया का रोल कोई खास नहीं है।

राम और भीम की एंट्री की तरह ही अजय देवगन की एंट्री पर भी सिटी ज़रूर बजेगी। तेलुगु फैंस के लिए यह मूवी एक पार्टी की तरह है। दोनों के एक्शन सीन और जुगलबंदी साउथ सुपरस्टार्स फैंस को बहुत पसंद आएगी। ब्रिटिश सरकार के रूप में स्कॉट रे स्टीवेंशन और उनकी पत्नी लेडी स्कॉट बनीं एलिशन डूडी ने विलेन का किरदार बखूबी निभाया है जिससे देख कर आपको उनसे नफरत करने का मन करेगा। अजय देवगन का थोड़ा सा किरदार था लेकिन दिल लुभाने वाला था। आलिया भट्ट के किरदार में कुछ खास नहीं था कोई और भी निभाता तो कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।