मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इस भारतीय प्लेयर ने रचा इतिहास, शतकों की लगाई हैट्रिक, क्या IPL में मिलेगी जगह

srashti
Published on:

भारत के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरे शतक का खाता खोला, जो क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया। कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक ने ग्रुप C के राउंड 5 में हैदराबाद के खिलाफ अपनी शानदार पारी से अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। इससे पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ भी शतक जड़ा था, जिनकी मदद से कर्नाटक को महत्वपूर्ण जीत मिली।

हैदराबाद के खिलाफ मयंक का शतक

मयंक ने हैदराबाद के खिलाफ 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 104 गेंदों में 124 रन बनाए। इस दौरान उनकी पारी में 15 चौके और दो छक्के शामिल थे, और उनका स्ट्राइक रेट 111 था। उनका यह प्रदर्शन कर्नाटक टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, और मयंक ने इसे साबित भी किया। उनके बल्ले से निकल कर आई रन की बरसात ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हालांकि मयंक का फॉर्म इस समय बेहतरीन है, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। इसका मतलब यह नहीं है कि उनके आईपीएल में खेलने का दरवाजा पूरी तरह से बंद हो गया है। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या किसी कारणवश टूर्नामेंट से बाहर होता है, तो मयंक को एक बड़ा मौका मिल सकता है। आईपीएल में मयंक पहले पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं, और उनकी वापसी का रास्ता अभी भी खुला हुआ है।

लिस्ट-ए क्रिकेट में मयंक का शानदार रिकॉर्ड

मयंक ने इस शतक के साथ अपने लिस्ट-ए करियर में 17 शतक जड़े हैं। उन्होंने 118 लिस्ट-ए मैचों में लगभग 50 की औसत से 5,350 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 23 अर्धशतक और 17 शतक लगाए हैं, जिनमें उनका सर्वोत्तम स्कोर 176 रन है। मयंक का लिस्ट-ए क्रिकेट में एक अद्वितीय रिकॉर्ड बन चुका है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में मयंक का योगदान

मयंक ने अब तक अपनी नेशनल टीम के लिए 21 टेस्ट मैच और 5 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1488 रन और वनडे क्रिकेट में 86 रन बनाए हैं। मयंक का अंतरराष्ट्रीय करियर इस समय उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी निरंतर सफलता उनकी क्षमता को और भी मजबूत बनाती है।