यदि आप भी इन्वेस्ट करके शानदार मुनाफा कमाना चाहते हैं परन्तु आपको रिस्क लेने में थोड़ी सी समस्या हो रही है तो आज हम यहां पर आपको कुछ ऐसी स्कीम के विषय में बताने वाले हैं जहां आपको अच्छा इंटरेस्ट रेट्स भी मिलेगी और कोई रिस्क भी नहीं लेना होगा। छोटी बचत स्कीम के इन्वेस्टर्स के पास प्रसन्न होने का एक बड़ा अवसर है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सीनियर सिटीजन बचत योजना (SCSS) के लिए अधिक से अधिक डिपॉजिट लिमिट बढ़ाकर 30 लाख रूपए करने और वार्षिक इनकम स्कीम (MIS) के लिए ज्यादा से ज्यादा डिपाजिट लिमिट बढ़ाने का प्रपोजल दिया है। इसके बाद इन स्कीम पर बहुत आकर्षक इंटरेस्ट मिल रहा है।
Finance Minister निर्मला सीतारमण ने (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) के लिए ज्यादा से ज्यादा डिपॉजिट लिमिट बढ़ाकर 30 लाख रूपए करने का सुझाव दिया हैं। इसके आलावा, मासिक आय योजना (monthly income plan) (MIS) के लिए अधिक से अधिक डिपॉजिट लिमिट एकल अकाउंट के लिए 4.5 लाख रूपए से बढ़ाकर 9 लाख रूपए और संयुक्त अकाउंट के लिए 9 लाख रूपए से बढ़ाकर 15 लाख रूपए करने का ऑफर दिया है।
इसके अतिरकित सरकार ने कुछ नई स्कीम भी शुरू की हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
शुरू हुई ये नई स्कीम
सरकार ने एकमुश्त नई लघु बचत योजना ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ भी स्टार्ट की है। छोटी सेविंग्स स्कीम पर भरोसा करने वाले इन्वेस्टर इन घोषणाओं से लाभान्वित होंगे, क्योंकि ये स्कीम नागरिकों को रोजाना बचत करने के लिए प्रोत्साहन देती हैं। उनमें से कुछ नियमित रूप से इनकम कमाने की अनुमति देती हैं।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
Finance Minister ने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में इन्वेस्ट की जाने वाली अधिकतम धनराशि को 15 लाख रूपए से बढ़ाकर 30 लाख रूपए कर दिया है। इससे सीनियर सिटीजन अपने एससीएसएस (scss) अकाउंट में अधिक कैश डिपॉजिट कर सकेंगे और अपनी सेविंग्स पर उन्हें पहले से अच्छा इंटरेस्ट भी मिलेगा। कोई भी व्यक्ति 60 साल की उम्र प्राप्त करने के बाद SCSS में पैसा लगा सकता है। वह व्यक्ति जिसने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (voluntary retirement scheme) (VRS) का ऑप्शन चुना है, वह 55 साल की उम्र से स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए पात्र है। SCSS पर आयकर (I-T) अधिनियम की धारा 80C के अंतर्गत कर मुनाफा भी दिया जाता है।
मासिक आय योजना (MIS)
बजट 2023 में Monthly Income Scheme के लिए डिपॉजिट लिमिट को 4.5 लाख रूपए से बढ़ाकर 9 लाख रूपए प्रति व्यक्ति करने का प्रपोजल दिया गया गया है। इससे व्यक्तियों को अपने निवेश से संभावित रूप से उच्च आय कमाने की सुविधा मिलेगी। संयुक्त अकाउंट होल्डर के लिए यह लिमिट बढ़ाकर 15 लाख रूपए कर दी गई है।
MIS एक सेविंग्स स्कीम है जो डाक विभाग (DoP) द्वारा डिपॉजिटर्स को एक तय मंथली इनकम के साथ प्रदान की जाती है। जब तक अकाउंट चलता रहता है, इन्वेस्टर्स को हर माह इंटरेस्ट मिलता रहेगा। इस स्कीम की इंटरेस्ट रेट्स सरकार द्वारा डेली आधार पर निर्धारित की जाती है। फिलहाल इस स्कीम पर ब्याज की मौजूदा दर 7.1 प्रतिशत है।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र
Mahila Samman Bachat Patra: ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए महिला इन्वेस्टर्स के लिए इस स्कीम की शुरुआत की गई है। यह एक बार इन्वेस्ट की जाने वाली छोटी सेविंग स्कीम है जो मार्च 2025 तक दो वर्ष की अवधि के लिए मुहैया कराई जाएगी। इस स्कीम के अंतर्गत, महिलाएं और लड़कियां इंटरेस्ट के साथ 2 वर्ष की अवधि के लिए 2 लाख रूपए तक का इन्वेस्ट कर सकती हैं। आंशिक निकासी की सहूलियत के साथ इस योजना पर 7.5 फीसदी प्रतिवर्ष की रेट से इंटरेस्ट दिया जाएगा। इससे महिला इन्वेस्टर्स को अपने अल्पकालिक वित्तीय लक्ष्यों और आवश्यकताओं के लिए इन्वेस्ट शुरू करने में अतिरिक्त सहायता मिलेगी।