भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवराज सरकार इस साल विधानसभा चुनाव से पहले कई योजनाओं को हरी झंडी दिखा रही है। एक तरफ जहां महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना चलाई गई है। इसी बीच एक और अच्छी खबर आई है। प्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा दीनदयाल रसोई योजना को मामा की रोटी के नाम से चलाने की तैयारी की जा रही है। इस योजना से आम जनता को 5 रुपए में भरपेट भोजन दिया जाएगा। आखिरकार प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना को चलाने के पीछे लक्ष्य क्या है विस्तार से जानते हैं।
5 रुपए में भरपेट मिलेगा भोजन
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार के द्वारा आम जनता को साधने में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ी जा रही है। चुनावी साल में जहां महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए दिए जा रहा है तो वहीं दूसरी और अब आम जनता के लिए दीनदयाल रसोई योजना का नाम बदलकर मामा की रोटी के नाम से योजना शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें आम जनता को 5 रुपए में स्वादिष्ट भरपूर भोजन दिया जाएगा।
जानिए कितना खर्च करेगी प्रदेश सरकार
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मामा की रोटी योजना के लिए सरकार की तरफ से 35 करोड रुपए का खर्च किया जा रहा है ।यह योजना पहले दीनदयाल रसोई योजना थी लेकिन अब इसका नाम बदलकर मां की रोटी योजना शुरू की जा रही है। इस योजना में गरीब लोगों को 5 रुपए में भरपूर भोजन दिया जाएगा ।ऐसे में इस योजना को लेकर कोई खास चर्चा नहीं है ,लेकिन जल्दी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसको लेकर घोषणा करेंगे।
Also Read – MP के हरदा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, 4 लोग जिंदा जले
मध्य प्रदेश में 145 दीन दयाल रसोई योजना चलाई जा रही है ।बाकी दूसरी संस्था द्वारा भी इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 2017 में हुई थी जिसमें 10 रुपए सब्सिडी ली जा रही है ।इसे घटकर अब 5 रुपए कर दिया गया है। सालाना सब्सिडी जो 15 से 16 करोड़ होती थी वहां बढ़कर 33 से 35 करोड़ हो गई है। 2017 में इस योजना के तहत 2 करोड लोग भोजन का लुत्फ उठा चुके हैं।अमृतानंदमयी की ‘मां की रसोई’ की तर्ज पर दीनदयाल रसोई योजना का पॉपुलर बनाना चाहती है। मध्य प्रदेश में दीनदयाल रसोई योजना के तहत 10 रुपए में भरपेट भोजन दिया जाता है, लेकिन अब मामा की रोटी योजना शुरू की जा रही है जिसमें 5 रुपए में भरपेट भोजन दिया जाएगा।