कोरोना ने फिर से रौद्र रूप दिखलाना शुरू कर दिया है। और देश के अलग अलग राज्यों में कई तरह की पाबंदियां लगना भी शुरू हो गई।
अब कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते पंजाब प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। पंजाब के पठानकोट जिला प्रशासन ने जिले में सभी प्राथमिक स्कूल और आंगनबाड़ी सेंटर बंद करने के निर्देश दिए हैं। अभी ये निर्देश 14 जनवरी तक दिए गए हैं ,यानी 14 जनवरी तक सभी प्राथमिक स्कूल और आंगनबाड़ी सेंटर बंद रखें जाएंगे। हालांकि बाद में स्थिति के अनुसार कदम उठाया जाएगा। पठानकोट में लगातार बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया हैं।