बॉलीवुड की इन सेलेब्रिटीज़ को भी मनाया अप्रैल फूल, क्यों मानते है अप्रैल फूल

Rishabh
Published on:

अप्रैल महीने के 1 तारीख का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इस दिन लोग अपने चाहने वालो, दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ मज़ाक करते है, और इस दिन को अप्रैल फूल कहा जाता है। अप्रैल का यह पहला दिन बड़ा ही ख़ास होता है, इस दिन अपने करीबी लोगों के साथ प्रैंक किया जाता है और उन्हें बेवकूफ बनाकर मजे लेता है, लेकिन बाद में उन्हें अप्रैल फूल बनाया गया है यह बता दिया जाता है।

अप्रैल फूल का हिंदी में मतलब है मूर्खता दिवस और इसकी शुरुआत की बात करें तो माना जाता है, मीडिल यूरोप में 25 मार्च को नए वर्ष का उत्सव मनाया जाता था जिसके बाद 1852 में पोप ग्रेगरी-8 ने ग्रेगेरियन कैलेंडर की घोषणा हुई और इस नए कैलेंडर से अब नया वर्ष जनवरी मनाया जाने लगा लेकिन इस समय ऐसे कई देश से जिन्होंने इसे नहीं स्वीकारा और नए कैलेंडर के आधार पर न्यू ईयर मनाने वाले लोग पुराने तरीके से अप्रैल में नववर्ष मनाने वाले लोगों को मूर्ख समझने लगे और तब से अप्रैल फूल मनाया जाने लगा।

ये मशहूर बॉलीवुड स्टार भी बने अप्रैल फूल-
1. सबसे पहले नंबर जिनका नाम है वो अपने हसमुख मिजाज के कारण भी जाने जाते है, इस बॉलीवुड सेलिब्रिटी का नाम अक्षय कुमार है और इन्हे फिल्म इंडस्ट्री का मास्टर माना जाता है। ये बात उस फिल्म जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग के दौरान है, इस दौरान अक्षय कुमार ने अभिनेत्री हुमा कुरैशी को अप्रैल फूल बनाया और उनके साथ एक प्रैंक किया,अक्षय ने हुमा कुरैशी के फोन से कई बॉलीवुड सितारों को शादी करने का प्रस्ताव भेज दिया था।

2. दूसरे नंबर पर है अपनी खूबसूरती और बोल्ड अंदाज के कारण काफी चर्चाओं में बनी रहने वाली सनी लियोन, अभिनेत्री सनी लियोन के साथ जिस्म-2 की शूटिंग के समय मजेदार प्रैंक हुआ, इस फिल्म की शूटिंग के समय जब सनी फिल्म की स्क्रिप्ट एक कुर्सी पर बैठ कर पढ़ रही थी तब एक क्रू मेंबर पीछे से उनपर एक नकली सांप फेंक देता है। इस प्रैंक का वीडियो भी सोशल मिडिया पर काफी वायरल हुआ था।

3. तीसरा नाम बॉलीवुड के मशहूर एक्शन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का है, और ये असल जिंदगी में भी काफी मजाकिया और हसमुख है, इन्होने भी
गोलमाल 3 की शूटिंग के दौरान करीना कपूर के साथ प्रैंक किया था उन्होंने करीना को इस बात पर यकीन दिला दिया था कि जिस होटल में वह ठहरी है, वहां भूत है, इस होटल में एक महिला की मौत हो गई थी, तब से वो अन्य मेहमानों को मारती हैं।