अगले कुछ घंटो में इन जिलों में तेज आंधी-वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

हालांकि जून का महीना खत्म हो गया है, लेकिन राज्य में अभी तक संतोषजनक बारिश नहीं हुई है। जुलाई माह में भारी बारिश को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। साथ ही ज्यादातर बांधों में पानी का भंडारण भी कम हो गया है। मौसम विभाग ने जुलाई के पहले दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए उम्मीद है कि जुलाई माह में भी बारिश संतोषजनक रहेगी।

‘मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके चलते भोपाल-इंदौर और दक्षिणी क्षेत्र में बीच-बीच में बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके बाद मंगलवार से गुरुवार तक भी अलर्ट जारी किया गया है।

रविवार को कैसा रहा मौसम?

रविवार को छतरपुर जिले के नौगांव में सबसे ज्यादा 72 मिमी (2.9 इंच) बारिश दर्ज की गई। मंडला में 1.25 इंच और रीवा में 2.1 इंच बारिश हुई। भोपाल और टीकमगढ़ में करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि धार, खंडवा, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, सागर, रायसेन, रतलाम, दमोह, उमरिया और मलाजखंड में भी बारिश हुई। रातभर प्रदेश के कई शहरों में तेज बारिश होती रही।

‘इन जिलों में बारिश का अलर्ट’

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हुई। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 1 जुलाई को बारिश की चेतावनी भी जारी की है। इन जिलों में विदिशा, उज्जैन, शाजापुर, रायसेन, बैतूल, रतलाम, आगर मालवा, शिवपुर कला, अनूपपुर, मंदसौर, मुरैना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिले शामिल हैं।