अगले कुछ घंटो में भारी ओलावृष्टि के साथ प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

बीतें दो दिनों से प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर ठण्ड का असर दिखने लगा है। प्रदेश के कई राज्यों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नजदीक देखा जा रहा है। इसी के साथ मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के आसार है।

इस वक़्त बारिश और ओलावृष्टि की वजह से राज्यों के किसानों की चिंता बढ़ गई है। यह फसलों का अंतिम दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कुल 12 जिलों में ओले गिरने का यलो और ऑरेंज एलर्ट जारी कर दिया है और सावधानी बरतने को कहा है। विभाग के अनुसार इन जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी:

देश में ठण्ड का प्रकोप जारी ही है। वहीं दूसरी तरफ अब आंधी तूफानों के साथ भारी ओलावृष्टि के भी आसार है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों में ओले गिरने की सम्भावना है, जिसके चलते विभाग ने इन जिलों में यलो और ऑरेंज एलर्ट जारी कर दिया है। इस ओलावृष्टि से किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, यह आंधी तूफ़ान और ओलावृष्टि किसानों की फसलों के लिए भारी नुकसान साबित हो रहा है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

प्रदेश में आंधी तूफ़ान और ओलावृष्टि के साथ-साथ कई जिलों में बारिश की भी सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश होने की सम्भावना है। जबलपुर, सिवनी, शहडोल, बालाघाट, मंडला, उमरिया, डिंडोरी और अनूपपुर जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार भी है। खासतौर पर डिंडोरी, बालाघाट और जबलपुर में भारी ओलावृष्टि देखी गई है और बारिश के साथ ओलावृष्टि से गेहूं, चना, सरसों, अलसी, धनिया जैसी कई फसलों मे भारी नुकसान का आंकलन किया गया हैं।