अगले 48 घंटो में प्रदेश के इन 8 जिलों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather: मध्य प्रदेश में हर दिन अपना रंग बदल रहा है। प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला लगातार जारी है। बता दें सोमवार को लगातार तीसरे दिन प्रदेश के कई जगहों पर बारिश और ओलों गिरे है। ऐसे में तेज बारिश की वजह से फसलें जमीन पर सो गई हैं। एमपी के बैतूल, सागर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर में काफी बारिश हुई। साथ ही सिवनी में बारिश के साथ ओले भी गिरे। वही अनूपपुर में करीब आधे घंटे तक ओलावृष्टि होते रही।

फसलों को हुआ नुकसान

प्रदेश में बीते सोमवार को हुई भारी बारिश की वजह से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वही तेज हवाओं के कारणवश जहां फसल खेत में पूरी तरह से सो गई है, वहीं कई जिलों में ओले गिरने से खुले में रखा अनाज भी भीग गया। इसके साथ ही छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्ना में संतरे की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। एमपी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान नर्मदापुरम में 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान छतरपुर जिले के बिजावर में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

एमपी के प्रमुख जिलों का तापमान

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों की अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात की जाए, तो राजधानी भोपाल में अधिकतम 32.9 न्यूनतम 20.2, , रायसेन में अधिकतम 33 न्यूनतम 19.01, रतलाम में अधिकतम 35.2 न्यूनतम 17.2, ग्वालियर में अधिकतम 31.5 न्यूनतम 13.6, इंदौर में अधिकतम 32.6 न्यूनतम 18.8, उज्जैन में अधिकतम 33.5 न्यूनतम 18.7 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में अधिकतम 32.4 न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

यहां होगी हल्की से मध्यम बारिश

इन जिलों में शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, अनूपपुर, और बालाघाट जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही यहां पर 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही ओलावृष्टि होने का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा रीवा संभाग के जिलों में और उमरिया, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, सागर और छतरपुर जिलों में मध्यम हवाएं चल सकती हैं और हल्की बूंदा बांदी हो सकती है।