स्मोकिंग करने वाले व्यक्तियों की हड्डियों में रॉड डलने पर होता है 85% इन्फेक्शन का खतरा- ऑर्थोपेडिक सर्जन जयंत शर्मा

Pinal Patidar
Updated on:

आबिद कामदार

इंदौर : कई बार दुर्घटना से लोगो की हड्डियां टूट जाती हैं, और इसे ठीक करने के लिए रॉड डाली जाती है, ऐसे में कई बार इन्फेक्शन देखने को मिलते हैं, इसके कई कारण होते हैं लेकिन स्मोकिंग करने वाले व्यक्तियों में 85 प्रतिशत इन्फेक्शन पाया जाता है। धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की वेसल्स सिकुड़ जाती है, जिसके कारण ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है। फ्रैक्चर वाली जगह पर काम खून आने से हड्डी जुड़ने में समस्या आती है और यहां इन्फेक्शन हो जाता है।

यह ऑर्थोपेडिक सर्जन जयंत शर्मा ने अपने साक्षात्कार के दौरान कही। उन्हें हाल ही में इंदौर में हुई ऑर्गनाइजेशन ASAMI में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर 85 प्रतिशत मार्जिन के साथ चुना गया है, जिसके लिए 200 डेलीगेट्स, फॉरेन फेकल्टी और इंडियन फैकल्टी ने भाग लेकर मतदान किया, उन्हें एक साल के लिए इस पद के लिए चुना गया है। उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमएस की पढ़ाई पूरी की है, इसके बाद नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन से डीएनबी प्रोग्राम किया।

Also Read – इंदौर जिले में जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने के लिए शुरू हुआ अभियान

उनके द्वारा लिखी किताबें है आर्थो सर्जरी में खास

1997 से उन्होंने ऑर्थोपेडिक में अपनी सेवाएं शुरू की, उन्होंने शहर के अरिहंत हॉस्पिटल, यूनिक हॉस्पिटल और अन्य अस्पतालों में अपनी सेवाएं दी है। वर्तमान में 2007 से वह इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में टीचिंग और इंडेक्स हॉस्पिटल में ऑर्थोपेडिक में इलिजारोव सर्जरी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह 2017 से इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में छात्रों को पढ़ाते भी है, वहीं उनके द्वारा लिखी पुस्तक बेसिक प्रिंसिपल ऑफ इलिजरोव सर्जरी, एसेंशियल गाइड फोर ऑर्थोपेडिक पोस्ट ग्रेजुएट वॉल्यूम वन, टू इन किताबों की बिक्री काफी है।

इलिजरोव सर्जरी में इन्फेक्शन के बाद हड्डियों को तारों से बांधा जाता है

कई बार एक्सिडेंट के बाद रोड डालने और अन्य कारणों से हड्डी के आसपास वाली जगह पर इन्फेक्शन हो जाता है, इसे ठीक करने के लिए इलिजरोव सर्जरी में इन्फेक्शन के बाद हड्डियों को तारों से बांधा जाता है,जिसकी मदद से इन्फेक्शन भी खत्म होता है और हड्डी भी जुड़ती है,

ASAMI में इन्हें चुना इस पद के लिए

इसी के साथ ASAMI में डॉक्टर रजत अग्रवाल को प्रेसिडेंट, डॉक्टर मनीष प्रसाद और डॉक्टर अमर सोनी को ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर चुना गया है, Dr मनीष प्रसाद आर्मी ऑर्थोपेडिक सर्जन और कर्नल है, वह सूडान में भारतीय सेना की तरफ से यूनाइटेड नेशन्स में अपनी सेवाएं दे रहे है। वह पुणे से है। उन्होंने अफ्रीका और अन्य देशों में भारतीय सेना के ऑपरेशन में हिस्सा लिया है।