इंदौर जिले में जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने के लिए शुरू हुआ अभियान

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर जिले में स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिये विशेष अभियान शुरू किया गया है। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए हैं कि इस अभियान के अंतर्गत सभी पात्र विद्यार्थियों से आवेदन पत्र भरवाकर जाति प्रमाण पत्र बनाकर दिए जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के मद्देनजर सभी पंचायतों तथा नगर परिषदों में समग्र आईडी को आधार से जोड़ने के लिए शिविर लगाए जाए। साथ ही बैंक खातों को भी आधार से लिंक करने का कार्य तुरंत ही प्रारंभ कर दिया जाए। इस कार्य को अभियान के रूप में आज से ही प्रारंभ किया जाए।

कलेक्टर इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज यहां समय-सीमा के पत्रों के निराकरण (टी.एल.) बैठक संपन्न हुयी। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अजयदेव शर्मा,  राजेश राठौर,  सपना लोवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी  वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए कि समग्र आईडी को आधार से जोड़ने के लिए किसी भी तरह की राशि हितग्राही से नहीं ली जाए। इस कार्य में एमपी ऑनलाइन तथा सीएससी को भी जोड़ा जाए। उन्हें भी यह कार्य निशुल्क करने के लिए निर्देश दिए जाए।

बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्र के आवेदन किसी भी बगैर उचित कारण के अस्वीकृत नहीं किये जाए। अगर अस्वीकृत किया जाता है तो कारणों का स्पष्ट उल्लेख करें। बेवजह किसी को भी परेशान नहीं किया जाए।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने छात्रवृत्ति वितरण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के आवेदनों को तुरंत ही सत्यापित किया जाए एवं छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाए। इस कार्य में बेवजह देरी करने तथा लापरवाही करने वाले कालेजों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाईन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि प्रकरणों का सकारात्मक निराकरण किया जाए। आवेदकों को उनकी मंशा के अनुरूप उचित लाभ मिले। लाभ से वंचित नहीं करें।

Also Read – कलेक्टर ने की वन स्टॉप सेंटर के कार्यों की समीक्षा, कहा- सेंटर के संचालन में आने वाली दिक्कतों को शीघ्र दूर किया जाएगा

बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यो की भी समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि इस मिशन का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। जहां काम पूरे हो गये है जैसे टंकी एवं सम्पवेल बन गये हैं, स्त्रोत तैयार हो गए हैं, पाईप लाईन डल गयी है, कनेक्शन हो गये हैं, वहां शत प्रतिशत घरों में अनिवार्य रूप से जल वितरण हो। शत प्रतिशत घरों में जल वितरण होने पर वह जल प्रदाय योजना पंचायत को हस्तातंरित कर दी जाय। जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिये गए कि हस्तातंरित जल प्रदाय योजना का संधारण पंचायत से करवाये। एसडीओ भी अपने-अपने क्षेत्रों में जल प्रदाय योजना की समीक्षा करें।

बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही करने पर उप संचालक उद्यानिकी, एसडीओ फारेस्ट तथा कार्यपालन यंत्री पीआययू को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बगैर अनुमति अनुपस्थित रहने पर मानपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बताया गया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 28 मार्च से संभावित है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिये पंजीयन कराने वाले सभी किसानों का सत्यापन करें। इस कार्य में समयावधि का पूरा ध्यान रखा जाए। बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर स्वेच्छा से सहयोग राशि देने पर श्रीमती निर्मला विध्याप्रसाद वर्मा तथा पटेल मोटर्स ग्रूप को सम्मानित किया। इस मौके पर श्रीमती निर्मला वर्मा तथा पटेल मोटर्स ग्रूप द्वारा पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों के कल्याण के लिए एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी गयी।