कलेक्टर ने की वन स्टॉप सेंटर के कार्यों की समीक्षा, कहा- सेंटर के संचालन में आने वाली दिक्कतों को शीघ्र दूर किया जाएगा

Share on:

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए हैं कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की समस्याओं के निराकरण तथा उन्हें राहत पहुंचाने के लिए संचालित वन स्टॉप सेंटर के कार्यों को और अधिक विस्तारित किया जाए। महिलाओं की समस्याओं के निराकरण तथा उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए गांवों में भी शिविर लगाए जाए। कलेक्टर इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज यहां वन स्टॉप सेंटर(सखी) की जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुयी।

बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने वन स्टॉप सेंटर की गतिविधियों, संयोजन, समस्याओं एवं समाधान सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि दूर दराज के क्षेत्रों में जाकर महिलाओ के साथ चर्चा की जाए। उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाए। इसके लिए प्रति सप्ताह आउटरीच एक्टिविटी की जाए। कलेक्टर ने वन स्टॉप सेंटर के कार्यों की समीक्षा की। उन्होनें कहा कि सेंटर के संचालन में आने वाली दिक्कतों को शीघ्र दूर किया जाएगा।

Also Read – इंदौर एयरपोर्ट पर बन रहा है नया डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल, सांसद शंकर लालवानी ने कहा कारोबार को मिलेगी गति

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया ने वन स्टॉप सेंटर पर दी जाने वाली सुविधाओं एवं अन्य विभागों से समन्वय की जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक डॉ. वंचना सिंह परिहार ने समय-समय पर वन स्टॉप सेंटर पर दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने समस्याओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक में अपर लोक अभियोजक(जिला एवम् सत्र न्यायालय, इंदौर) अभिजीत सिंह राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ. बी.एस सैत्या, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला विधिक सहायता आधिकारी, प्राचार्य उच्च शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी,निरीक्षक विशेष पुलिस किशोर इकाई, समिति के सभी सदस्य आदि उपस्थित थे।