मेट्रो रूट को लेकर अभी भी है कई विसंगतियां, 14 अक्टूबर को बैठक में सुमित्रा महाजन रखेगी सुझाव

Suruchi
Published on:

विपिन नीमा

इंदौर। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर में मेट्रो रुट को लेकर अभी भी कई विसंगतियां आ रही है। शहर के जानकार ओर वरिष्ठ कंसल्टेंट अतुल शेठ ने रुट के लिए तीन विकल्प बताए है। वही दूसरी ओर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन , नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव को पत्र लिखकर राजबाड़ा, कोठारी मार्केट आदि भीड़ भरे जगहों के संबंध में कुछ सुझाव देना चाहती है। इस मामले में उन्होंने निकुंज श्रीवास्तव को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।

शहर के मध्य भाग में आ रही मेट्रो को लेकर तीन विकल्प बताए

शहर के मध्य भाग में आ रही मेट्रो रेल को लेकर मेट्रो कंपनी को काफी परेशानी आ रही है। मेट्रो को अंडर ग्राउंड चलानी है या एलिवेटेड इसको लेकर शहर के जानकार व वरिष्ठ कंसलटेंट अतुल शेठ ने अध्ययन करने के बाद तीन विकल्प निकले है । इन विकल्पों से शहर के मध्य भाग में आने वाली मेट्रो में कुछ सुधार हो सकता है । कंसल्टेंट अतुल शेठ ने जो तीन विकल्प बताए है वे है

– पहला विकल्प

मेट्रो ट्रेन को शेख हातिम तिराहे से ही, नाले के किनारे किनारे लेते हुए, 56 दुकान, जंजीर वाला चौराहा होते हुए रेस कोर्स रोड पर नए मेट्रो ओर रेलवे स्टेशन का मिलन संभव है। इसी प्रकार नयापुरा से चिकमंगलूर चौराहा, सुभाष मार्ग से होते हुए बड़ा गणपति तक आराम से जाया जा सकता है। इस मार्ग में दोनों संभावना बन सकती है।

– दूसरा विकल्प

अगर मेट्रो ट्रेन को अंडरग्राउंड ले जाना हो तो GSITS के सामने से ट्रेन को अंदर ले जाया जा सकता है । वहां पर खुदाई करने में और ट्रैफिक के बीच में अड़चन नहीं आएगी । यहां से ट्रेन को अंडर ग्राउंड करके इसको सुभाष मार्ग ला सकते हे या एमजी रोड के समकक्ष समांतर भी अंदर ले जाया जा सकता है। इसमें कोई कठिनाई नहीं आएगी ।

– तीसरा विकल्प

यह है कि मेट्रो जो ऊपर आ रही है वह हाईकोर्ट के बाद अहिल्या लाइब्रेरी के वहां से मोड़ते हुए रानी सराय, एसपी आफिस के बीच में जो जगह है वहां से निकालते हुए मेहतानी मार्केट के बीच से होते हुए छोगालाल उस्ताद मार्ग से रीवर साइट रोड पर आएगी। वहां से आगे जा सकती है ।इस तरीके से और उसमें भी नागरिकों को कम अड़चन, असुविधा होगी ।

मेट्रो रुट पर 14 को बैठक, ताई ने देगी रुट संबंधी सुझाव

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव को पत्र लिखकर कहा है कि वो इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे में कुछ सुझाव देना चाहती है। उन्होंने लिखा है कि विगत कई महीनो से इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे में चर्चाओं को मैंने समाचार पत्रों के माध्यम से जाना एवं समझने की कोशिश की है। वर्तमान में प्रस्तावित पलासिया से शहर के मध्य क्षेत्र में मेट्रो के मार्ग जो राजबाड़ा, कोठारी मार्केट आदि भीड़ भरे जगहों से जाता है, के विषय में मेरे कुछ सुझाव है। जैसे कि मेट्रो के प्रस्तावित मार्ग के अन्य संभावित विकल्पो के बारे में भी सोचा जा सकता है। इन सुझावों को आर्किटेक्ट हिमांशु दूधवड़कर से मैंने विस्तार में समझा है। उस आधार पर मैं कुछ नतीजों पर पहुंची हूँ, और उस बारे में आप सभी से चर्चा करना चाहती हूँ। 14 अक्टूबर को बैठक की तिथि तय हुई है।

चुनाव से पहले कुछ हिस्सों में मेट्रो चलाना भाजपा का लक्ष्य

सरकार के मंत्री और अफसर लगातार यहीं प्रयास कर रहे है की अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के सबसे महंगे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट धरातल आकर कुछ हिस्सों में रेल दौड़ सके जिससे की भाजपा को आगामी चुनाव में इसका फायदा हो सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने मेट्रो कम्पनियों के अधिकारियों से कहा की सितम्बर 2023 से पहले मेट्रो का ट्रायल होना चाहिए। हमे जनता को बताना है कि हमने शहर में मेट्रो रेल दौड़ा दी है।