नंदबाग कॉलोनी में हुई चोरी का 24 घंटो में हुआ खुलासा, पुलिस के गिरफ्त में 2 शातिर

Ayushi
Published on:

इंदौर : थाना बाणगंगा इन्दौर के क्षेत्र में दिनांक 09.01.2021 को रात्री में नंदबाग कॉलोनी में फरियादिया रंजना पति प्रवीण वानखेडे उम्र 30 साल निवासी 10/C नंदबाग कालोनी इन्दौर के घर में घुसकर अज्ञात चोरों के द्वारा सोने-चांदी के आभूषण व नगदी रुपये चोरी कर लिये थे । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

शहर में चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं चोरों की धरपकड़ कर चोरी गयी मशरुका की बरामदगी हेतु  उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर(शहर)  हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा टीम का गठन कर लगातार पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर(पूर्व) विजय खत्री, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3  शशीकांत कनकने के मार्गदर्शन में  नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा  निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में नंदबाग कालोनी में हुई उक्त चोरी की पतारसी हेतु पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था ।

पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज एवं आसूचना संकलन के आधार पर नंदबाग कालोनी में हुई चोरी की घटना का 24 घण्टो में खुलासा करते हुए आरोपी 01. गोपाल उर्फ माया पिता सचिन मिश्रा उम्र 18 साल निवासी 358 वृंदावन कालोनी इन्दौर एवं 02. गोलू उर्फ राहुल पिता छगन प्रजापत उम्र 18 साल निवासी वृंदावन कालोनी इन्दौर को गिरफ्तार किया ।

आरोपी गोपाल मिश्रा एवं गोलू उर्फ राहुल प्रजापत से नंदबाग कालोनी से चोरी किया गया मशरुका जप्त किया गया जिसमेः-

एक सोने का हार (24 ग्राम), दो जोड़ सोने के कान के टॉप्स, एक जोड़ सोने की झुमकी, एक सोने की अंगुठी, सोने के मोती, एक मंगलसुत्र सोने का, एक सोने की कान की लड़, एक सोने की पांचाली, एक जोडी चांदी की पायल, एक हार चांदी का, दो जोड़ बिछुड़ी चांदी की जप्त की गई ।।

आरोपीयान से कुल 60 ग्राम सोना एवं कुल 160 ग्राम चांदी कुल किमती करीबन 3,00,000 रुपये के गहने जप्त किये गये । आरोपीयों ने अन्य थाना क्षेत्रो में की गई नकबजनी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी, उनि निधी मित्तल आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3143 रविन्द्र रघुवंशी, आर. 3144 राहुल भदौरिया, आर. 3713 मालाराम सिकरवार का सराहनीय योगदान रहा ।