दुनिया का सबसे बड़ा कोविड केयर अब भारत में, जल्द शुरु होगा इलाज

Mohit
Published on:
corona cases in world

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश अब इलाज व्यवस्था को सुधारने की ओर नए आयाम स्थापीत कर रहा है। जी हां अब जल्द ही अब दुनिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर भारत में बनने बनने वाला है। यह सेंटर के चीन के कोविड सेंटर से भी 10 दुगा ज्यादा बड़ा है।

यह दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास केंद्र में होगा। इसके संचालन का काम अब गृह मंत्री अमीत शाह ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के चिकित्सा कर्मियों सौंप दिया है। इस क्वारंटाइन सेंटर में 10,200 से अधिक मरीजों को रखा जा सकेगा।

15 फुटबॉल मैदानों जितने बड़े छतरपुर के इस सेंटर को सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल नाम दिया गया है। बता दें कि यह चीन के लीशेंसन में स्थापित किए गए सेंटर से 10 गुना बड़ा होगा। चीन के सेंटर में 1,000 मरीजों को रखने की सुविधा थी।