अवैध श्रेणी में आने वाली कॉलोनियों को वैध करने का रास्ता अब ज्यादा दूर नही है – अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा

bhawna_ghamasan
Published on:

इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी विभिन्न योजनाओं में प्रभावित कालोनियों को योजना से डिनोटीफाई किये जाने के निर्णय के क्रम में विभिन्न योजनाओं को व्यपगत करने का निर्णय लिया गया है। इस आशय का पत्र इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा राज्य शासन को प्रेषित किया है, जिस पर शासन द्वारा शीघ्र निर्णय लेकर निर्देश प्रदान किये जावेंगे।

अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार प्राधिकरण की संवदेनशीलता से प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में सम्मिलित कालोनियों जो अवैध श्रेणी में आती है को वैध करने का रास्ता अब ज्यादा दूर नही है। आपने बताया कि योजना क्रमांक 161, योजना क्रमांक 172, योजना क्रमांक 77 में निम्नानुसार कालोनियों को वैध किया जा सकेगा, जिससे इन कालोनियों में रहने वाली लगभग 50 लाख से ऊपर जनसंख्या का अपना आवास वैद्य किया जा सकेगा

चावड़ा ने बताया कि इन कालोनियों में स्तरीय नागरिक सुविधाऐं जैसे- अच्छे रोड़, ड्रेनेज, पानी आदि की व्यवस्थित व्यवस्था हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा अवैध कालोनियों को वैध करने को अभियान के रूप में चलाकर शीघ्र ही निर्णय लिये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है। प्राधिकरण द्वारा भी पिछले छह माह से इसका लाभ जन जन तक कैसे पहुँचे इस पर विचार किया जाता रहा है ,हाल ही में प्राधिकरण संचालक मण्डल द्वारा इस संबंध में उचित निर्णय लिया गया, फलस्वरूप शासन को परीक्षण कर प्रस्ताव भेजने की भी कार्रवाई की जा सकी है !

लाभांवित होने वाली कालोनियॉ इन योजनाओं में इस प्रकार है :- सृष्टि पैलेस, श्रीनाथ विहार, श्रीनाथ स्टीट, ऋषि नगर-ए, ऋषि नगर-बी, पुष्प नगर, रोशन बाग, कमला केशर नगर, न्यू सुंदर नगर, कैलाश बाग कालोनी, न्यू कावेरी नगर, कावेरी नगर, आशा पैलेस, सुविधि नगर, लेक पैलेस, पंचवटी नगर, साहू नगर, सुंदर नगर, नेतराम का बगीचा, पवनपुरी, इंदिरा एकता नगर, शबनम नगर, श्रीराम नगर, पुष्पदीप नगर, समता नगर, सुमित्रा नगर, पार्वती पैलेस, सोनिया पैलेस, गजराज नगर-ए, गजराज नगर-सी, विनायक नगर, चेतन नगर (देवपुरी के पास), सूरज नगर एक्सटेंशन, काशी नगर, देवपुरी कालोनी, संजीवनी नगर, विप्र नगर, गणेशबाग, सूरज नगर टेकरी, प्रीति नगर, गजराज नगर-बी, चेयतन नगर-ए, अयोध्यापुरी कालोनी, आनंद नगर एक्सटेंशन, शुक्ला बगीची, गुलमोहन का बगीचा, राजाबाग, विशाल नगर, श्रद्धाबाग कालोनी, न्यू राजाराम नगर, कुशवाह नगर-ए, कुशवाह नगर-बी, कुशवाह नगर-सी, आनंद की बगीची, गयादीन पहलवान का बगीचा इन कालोनियों में शामिल है।

आपने बताया कि शेष कालोनियों के डीनोटिफाई किये जाने का निर्णय कर प्रस्ताव शीघ्र ही शासन को प्रेषित किया जावेगा, वर्तमान में इन योजनाओं का परीक्षण युद्ध गति से किया जा रहा है, ताकि इन योजनओं में सम्मिलित शेष कालोनियों के रहवासियों को इसका अपेक्षित लाभ शासन के निर्णय अनुसार शीघ्र मिल सके।