कांतारा फैंस का इंतजार जल्द होगा ख़त्म, फिल्म निर्माताओं ने किया बड़ा ऐलान

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: March 23, 2023

उगादी के शुभ मौके पर फिल्म कांतारा के मेकर्स ने फैंस को यह तोहफा दिया। इस फिल्म के निर्माता ने अपनी ब्लाकबस्टर फिल्म ‘कांतारा के प्रिक्वल’ पर काम शुरू कर दिया है। इस खबर से फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।‌ ‘कांतारा 2’ का फैंस काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में यह खबर आते ही फैंस खुश दिख रहे हैं।‌

होम्बले फिल्म्स ने पोस्ट शेयर करते हुआ लिखा

‘उगादी और नव वर्ष के इस शुभ अवसर पर, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि #कांतारा के दूसरे पार्ट की स्क्रिप्टिंग शुरू हो गई है। हम आपके लिए एक और मनोरम कहानी लाने का इंतजार नहीं कर सकते जो प्रकृति के साथ हमारे संबंधों को प्रदर्शित करती है। अधिक अपडेट के लिए बने रहें।’

Also read- Bollywood में बागेश्वर धाम पर बनेगी फिल्म, फिल्ममेकर अभय प्रताप करेंगे निर्देशन

ऋषभ की फिल्म ‘कांतारा’ में सप्तमी गौड़ा, किशोर, प्रमोद शेट्टी और अच्युत कुमार नजर आए थे। जिन्हें जनता का बेशुमार प्यार मिला। कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की,और यहीं नहीं कांतारा ने पैन इंडिया में कई रिकॉर्ड तोड़े। यहीं, नहीं इस फिल्म की स्क्रीनिंग संयुक्त राष्ट्र में जिनेवा, स्विट्जरलैंड में हुई और उसे यह बड़ा सम्मान मिला।

ऋषभ शेट्टी ने यह खुशखबरी देकर पूरे फैंस के इंतजार को खत्म कर दिया है। यह खबर सुनाकर ऋषभ ने इतने टाइम के इंतजार पर विराम लगा दिया है। अब ‘कांतारा के प्रिक्वल’ पर काम शुरू हो गया है ऐसे में यह देखना बड़ा इंटरेस्टिंग होगा कि यह कांतारा 2 क्या कमाल दिखाती है। क्या यह फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरेगी या नहीं। ब्लॉकबस्टर फिल्म होने के कारण राइटर्स पर फिल्म के हिट सिक्युल लिखने पर दबाव बढ़ गया है।