बारिश का मौसम हमें चिंताओं से मुक्त होना सिखाता है : स्वाति शर्मा

Shivani Rathore
Published on:

बारिश का मौसम अक्सर लोगों का पसंदीदा मौसम होता है। शेमारू उमंग के शो ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ में आशी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री स्वाति शर्मा ने मानसून के प्रति अपने प्रेम और उसके मायने को साझा करते हुए कई मुख्य बातें बताई, जो यहाँ पेश की गई है।

स्वाति ने बारिश के मौसम के लिए कहा, ”मुझे बारिश का मौसम बेहद पसंद है, मेरा जन्मदिन भी जुलाई में ही आता है। चाहे मेरा मूड कैसा भी हो, बारिश हमेशा मुझे खुश कर देती है। यहाँ तक कि अगर पूरे साल बारिश हो, तो भी मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।

बारिश हमारे आसपास की सभी चीजों को अपने पानी से साफ कर देती है। इस सुंदर मौसम से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। बारिश का मौसम हमें अपनी चिंताओं से मुक्त होना सिखाता है। साथ ही हमें याद दिलाता है कि अपने जीवन को कैसे ख़ुशनुमा बनाना चाहिए। मैं मानसून से नकारात्मकता को दूर करना और सकारात्मक को अपने करीब रखना सीखती हूँ।”

स्वाति ने आगे कहा, ”काश मैं बारिश का और अधिक आनंद ले पाती, लेकिन ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ शो की शूटिंग के व्यस्त शेड्यूल के कारण मुझे ज्यादा फ्री समय नहीं मिल पता। लेकिन जब भी मुझे छुट्टी मिलती है मैं बारिश में घर से बाहर निकलने की पूरी कोशिश करती हूँ। इस वक्त मुझे लॉन्ग ड्राइव पर जाना, भुट्टा खाना और अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत पसंद है। मैं बारिश के मौसम में घर के अंदर नहीं रह सकती।”

‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ शो की दमदार कहानी दर्शकों को अपनी ओर खींचती नज़र आ रही है। हाल ही में नए किरदार राघव के आने से दर्शकों को बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। राघव के कारनामों से आशी और सिद्धार्थ के जीवन में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में राघव के कृत्यों से आशी और सिद्धार्थ के जीवन में क्या परिणाम होगा ? क्या वे इस नई चुनौती का सामना कर पाएँगे?

जानने के लिए देखिए ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ हर सोमवार-शनिवार, रात 9:00 बजे सिर्फ शेमारू उमंग पर।