उमरिया : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बता दें कि, टाइगर रिजर्व के कलवाह वन परिक्षेत्र में एक 2 साल के बाघ का शव मिला है। जबलपुर से आए वन्यप्राणी चिकित्सक की मौजूदगी में बाघ का पोस्टमार्टम किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि बाघ की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। बाघों की मौत के लगातार मामले सामने आने से टाइगर रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। टाइगर रिजर्व के निदेशक ने कहा कि बाघों की मौत की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका कारण पता चल जाएगा।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भारत के सबसे प्रसिद्ध टाइगर रिजर्वों में से एक है। यहां पर बाघों की बड़ी संख्या में आबादी है। लेकिन, पिछले कुछ सालों में यहां बाघों की मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 2023 में रिजर्व में 14 बाघों की मौत हुई थी। अब नए साल में भी बाघों की मौत का सिलसिला जारी है।