भाजपा के बागियों और नाराज नेताओं पर संगठन की नजर, जो जिसका समर्थक उसको उठाना पड़ेगा नुकसान

Shraddha Pancholi
Published:
भाजपा के बागियों और नाराज नेताओं पर संगठन की नजर, जो जिसका समर्थक उसको उठाना पड़ेगा नुकसान

इंदौर। भाजपा के जो बागी चुनाव लड़ रहे हैं और जो नाराज होकर घर बैठ गए हैं। उन सबके राजनीतिक आकाओं को कल समझा दिया है कि सब काम पर लग जाए, नहीं तो आने वाले समय में नुकसान उठाना पड़ सकता है। भाजपा दफ्तर में कल रात को संभागीय कमेटी के संयोजक मधु वर्मा, जयपाल सिंह चावड़ा, गौरव रणदिवे सहित कई नेता मौजूद थे। सभी ने उन नेताओं को फोन लगाएं जिनके समर्थक बागी है। इसके अलावा जो टिकट कटने से नाराज हैं और काम नहीं कर रहे उनके बारे में बात हुई। सभी बड़े नेताओं को और विधायकों को कह दिया कि जिनके समर्थक काम नहीं कर रहे हैं। उसका नुकसान उनके राजनीति आका को भविष्य उठाना पड़ सकता है। इसलिए कुछ भी करें सभी नाराज नेता काम करें। यदि उस वार्ड में काम में दिक्कत आ रही है, तो आसपास के वार्ड में काम पर लग जाए, लेकिन घर नहीं बैठे।

Must Read- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में हुआ जोरदार स्वागत, इंदौर हर क्षेत्र में अव्वल यही विकास का परिचायक -पुष्यमित्र भार्गव

मतदान केंद्र स्तर पर भी कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए नेताओं से कहा है, ताकि मतदान वाले दिन कोई परेशानी ना हो। सभी नाराज नेताओं को भविष्य में संगठन के सरकार में कोई न कोई पद देने की बात कही जा रही है।