इंदौर (Indore News) : अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार देश में पांच बार नंबर वन स्वच्छ इंदौर शहर ने किस प्रकार से स्वच्छता में सिरमौर बना तथा इंदौर नगर निगम की कार्य प्रणाली किस प्रकार से रही, यह देश प्रदेश व देश के कई शहरो के जनप्रतिनिधियांे के साथ ही अधिकारियो द्वारा इंदौर में विजिट की गई।
इसी क्रम में दिनांक 8 दिसम्बर 2021 को अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर जनप्रतिनिधि व अधिकारियो का 30 सदस्सीय दल प्रात 8 बजे इंदौर पहुंचकर, सर्वप्रथम निगम के कबीटखेडी ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन करेगी। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री श्री अनुप गोयल द्वारा कबीटखेडी ट्रीटमेंट प्लांट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जावेगी।
इसके पश्चात ईटानगर के दल को अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी आफिस में प्रेजेटेंशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान की जानकारी व सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी जावेगी। साथ ही अरूणाचल प्रदेश के ईटा नगर से आए दल द्वारा ट्रेचिंग ग्राउण्ड में ड्राय-वेस्ट रिकवरी प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट के साथ ही सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जावेगी।
अरूणाचल प्रदेश के इटानगर के दल में इटानगर के महापौर श्री तेम फसांगो, उपमहापौर श्री बीरी बसांग, पार्षद श्री लोकम आनंदी, श्रीमती यागम जोमोह, श्रीमती गौरा तेलांग, श्रीमती टेकी मेमा, श्री ताज ग्यामार, श्री रूही तागुंग, श्रीमती याकुम याना, श्रीमती ताई याकीया, श्री यामुक तेगंाई, श्री यामार तुयवीन, श्रीमती तादर हंगी, श्री तराह अचक, श्री कृपा ताकुम, श्री तरह नाचंग, श्री अरूण कृपा लोराम के साथ ही चीफ काउंसलर, डिप्टी काउंसलर, काउंसलर, डायरेक्टर टाउन प्लानिंग एंड अर्बन सहित 30 सदस्यीय दल द्वारा इंदौर की स्वच्छता व सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट को देखने आएगे।