Madhya Pradesh Politics : मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाई। लेकिन चुनाव जीतने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के सामने सीएम के चेहरे को लेकर काफी बड़ा सवाल था। जनता भी सोच रही थी कि एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी जाएगी।
लेकिन पार्टी ने इस बार उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव पर भरोसा जताया है और उन्हें मध्य प्रदेश की कमान सौंप गई है, जब से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदला है। इसके बाद से ही लगातार शिवराज सिंह चौहान चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। वह जहां भी जाते हैं लोग उन्हें गले लगा कर रोते हुए नजर आते हैं।
अब तक ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें देखा गया है की लाडली बहनों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है और जब भी वह पूर्व मुख्यमंत्री से मिलती है वह उन्हें गले लगा कर रोने लग जाती है। पूर्व मुख्यमंत्री भी इस दौरान कई बार इमोशनल होते हुए नजर आए इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं।
जन सेवा की जो शपथ ली थी
सालों पहले,
जब तक साँसें चलेंगी,
निभाऊँगा… pic.twitter.com/BaAUizlepe— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 18, 2023
हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि आखरी सांस तक जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए अपने (X) अकाउंट से लिखा है “जन सेवा की जो शपथ ली थी सालों पहले, जब तक सांसें चलेंगी, निभाऊंगा। इससे पहले उन्होंने पत्रकारों के सामने कहा था, “मित्रों अब विदा।