8 साल बाद बदला ‘AAP’ दफ्तर का पता, DDU मार्ग से यहां होगा शिफ्ट

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 25, 2024

आम आदमी पार्टी कार्यालय का पता 8 साल बाद बदलने जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नए कार्यालय का पता अब बंगला नंबर 1 रविशंकर शुक्ल लेन होगा। यह कार्यालय पहले एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) को आवंटित किया गया था, लेकिन पार्टी में विभाजन के बाद यह पिछले साल खाली हो गया। इस बंगले में 6 कमरे हैं।

फिलहाल आम आदमी पार्टी का दफ्तर 206 राउज एवेन्यू पर है लेकिन इसी जमीन पर कोर्ट बिल्डिंग का विस्तार किया जाना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 10 अगस्त तक जमीन खाली करनी है। ऑफिस के लिए जमीन का मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गया था। आम आदमी पार्टी की याचिका पर कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वह आम आदमी पार्टी को अस्थायी कार्यालय बनाने के लिए जगह देने पर 25 जुलाई तक फैसला ले.

‘2015 में कार्यालय आवंटित’

206 राउज़ एवेन्यू स्थित कार्यालय 2015 में आम आदमी पार्टी को आवंटित किया गया था। 2016 में, आम आदमी पार्टी ने वहां अपना कार्यालय स्थापित किया, जिसके दौरान यह स्थान अदालत विस्तार के तहत आया। आम आदमी पार्टी को साउथ दिल्ली में जगह देकर मौजूदा दफ्तर खाली करने को कहा गया था, लेकिन आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि सभी राष्ट्रीय पार्टियों के दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में हैं और उन्हें साउथ दिल्ली में दफ्तर दिया जा रहा है।

पार्टी की दलील पर कोर्ट ने केंद्र सरकार के L&DO (भूमि एवं विकास कार्यालय) विभाग से पूछा कि आम आदमी पार्टी को मध्य दिल्ली में कार्यालय क्यों नहीं दिया जा सकता। जिस पर केंद्र सरकार ने कहा कि फिलहाल कार्यालय के लिए आवंटित करने के लिए कोई जमीन उपलब्ध नहीं है।

न्यायालय के आदेश पर अस्थाई कार्यालय आवंटन

पिछली सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से 25 जुलाई तक आम आदमी पार्टी को स्थायी कार्यालय स्थान आवंटित करने पर फैसला लेने को कहा था, जिसके चलते केंद्र सरकार ने यह जानकारी दिल्ली हाई कोर्ट को दी। आम आदमी पार्टी का यह नया पता अभी अस्थायी है। मान्यता प्राप्त पार्टी को एक कार्यालय स्थान दिया जाता है, जिस पर पार्टी स्वयं कार्यालय स्थापित करती है। जब तक कोई जगह नहीं मिल जाती और कार्यालय नहीं बन जाता, तब तक यह आम आदमी पार्टी का अस्थायी पता है।