The Kashmir Files के Director विवेक अग्निहोत्री को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

Share on:

इंदौर (Indore) : कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” (The Kashmir Files) इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड ही नहीं देश की जनता भी काफी ज्यादा उत्साह में है। इस फिल्म को IMD पर 10 में से 9.9 की रेटिंग दी गई है।

बीना किसी प्रचार प्रसार के ये फिल्म आसमान छू रही है। वहीं खबर मिली हैं कि इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को धमकियां भी दी जा रही थी। इससे पहले भी फिल्म को रोकने और रिलीज़ न होने देने जैसे कई विवाद सामने आ चुके हैं। अब इन सब को देखते हुए फिल्म के निर्माता और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री((Vivek Agnihotri)) को Y श्रेणी(Y category security) का सुरक्षा घेरा उपलब्ध करा दिया गया हैं। ये जानकारी सरकारी न्यूज़ एजेंसी ANI के ट्वीटर हेंडल पर शेयर की गई हैं। जिसमें लिखा हैं फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को पूरे भारत में CRPF कवर के साथ ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अब विवेक अग्निहोत्री की सुरक्षा में 8 CRPF सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा उनके घर पर भी सुरक्षा के लिए 5 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड तैनात किये जाएंगे। वहीं तीन शिफ्ट में 3 PSO यानी Protective Security Officer सुरक्षा प्रदान करेंगे।

must read: शर्मनाक: 102 साल के इस बुजुर्ग ने किया था नाबालिग का रेप, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है, और साथ ही दशकों बाद ही सही, लेकिन देश में हुई हिंसा और मासूमों के साथ हुए असहनीय मजाक का पर्दाफाश करके रख दिया है। शुरुआत में केवल 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई इस फिल्म को दर्शकों की डिमांड के बाद अब देशभर में 2000 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ देशभर में 11 मार्च को रिलीज़ हुई है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार समेत कई सितारे नजर आए हैं और कहानी के साथ इनकी एक्टिंग को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं।