मेकअप करवाते समय एक्ट्रेस ने बेटे को कराई ब्रेस्टफीडिंग, वीडियो देख पति ने कह दी ऐसी बात

pallavi_sharma
Updated on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को आज कौन नही जानता सोनम ने केवल अपनी चुलबुली एक्टिंग के लिए पहचानी जाती है बल्कि बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी उन्हें जाना जाता है। हाल ही में सोनम कपूर एक बेटे की मां बनी हैं और अभी से वह मल्टीटास्किंग के सारे गुण सीख चुकी हैं। सोनम मुंबई स्थित अपने पिता अनिल कपूर के घर पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान वह गुलाबी और हरे रंग के लहंगे में नजर आई थीं। सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे को ब्रेस्टफीडिंग कराती नजर आ रही हैं।

 मेकअप के दौरान बेटे वायु को करवाया ब्रेस्टफ्रिडिंग

सोनम कपूर ने इस मौके पर अपनी कुछ सुंदर फोटोज शेयर की थीं जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोनम कपूर करवाचौथ से पहले मेकअप कराती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह अपने बेटे वायु को ब्रेस्टफीडिंग भी करा रही थीं। सोनम कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लिखा यह कैप्शन

सोनम कपूर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा है- अपनी टीम के साथ रील लाइफ में वापसी करना और लोगों से मिलना काफी अच्छा लग रहा है…अपने होम ग्राउंड पर वापस आने पर अच्छा लग रहा है…लव यू मुंबई। वहीं पति आनंद आहूजा ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- तुम इसी के लिए बनी हो। एक अच्छी मां सोनम।

 20 अगस्त को दिया था बेटे वायु को जन्म

20 अगस्त को हुआ था बेटे वायु का जन्म

सोनम कपूर का ये वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो पर सोनम के पति आनंद अहूजा ने भी कमेंट किया है। जानकारी के अनुसार सोनम कपूर ने गत 20 अगस्त को अपने बेटे वायु कपूर आहूजा को जन्म दिया था। बच्चे के नामकरण समारोह के बाद सोनम ने उसकी तस्वीर अपलोड की थी। इस दौरान मां सोनम कपूर, पिता आनंद आहूजा और बेटा वायु, तीनों पीले रंग की ड्रेस में बेहद प्यारे लग रहे थे।

हालांकि यह वीडियो करवाचौथ का है जब सोनम अपने परिवार के साथ इस त्यौहार में शामिल हुई थी उन्होंने बताया कि वो इस व्रत को नही करती लेकिन परिवार के साथ मे त्योहार में शामिल होना उन्हें अच्छा लगता है