Thank God: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म पर कायस्थ समाज का विरोध, भगवान चित्रगुप्त को गलत तरीके से प्रदर्शित करने का आरोप

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 22, 2022

अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में विरोध शुरू हो गया है। अभिनेता की नई फिल्म को लेकर कायस्थ समाज के लोगों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की है। समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि फिल्म थैंक गॉड में हमारे आराध्य देव चित्रगुप्त को गलत ढंग से प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने अभिनेता अजय देवगन के अलावा फिल्म निर्देशक, निर्माता और मारूति इंटरनेशनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Also Read – Gold- Silver Price today: 152 रुपये महंगा हुआ सोना , चांदी में भी आया उछाल

बुधवार को बड़ी संख्या में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और भारत सरकार के केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। महासभा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि फिल्म थैंक गॉड में अपने ईष्ट देव चित्रगुप्त का माखौल उड़ाए जाने से कायस्थ समाज के लोग नाराज हैं। फिल्म में चित्रगुप्त का मजाक बनाने वाले हिस्से को नहीं हटाया गया तो कायस्थ समाज पूरे देश में आंदोलन करेगा।

किस लिए हो रहा है फिल्म का विरोध

कायस्थ समाज के लोगों ने फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की है। समाज का आरोप है कि फिल्म में कथित तौर पर हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाया गया है। आरोप लगाया गया है कि फिल्म में चित्रगुप्त और यमराज को आधुनिक परिधान में दिखाया गया है और उनके फिल्म में संवाद मजाकिया हैं। टिप्पणियां फिल्म के ट्रेलर पर आधारित हैं और फिल्म में ऐसे आपत्तिजनक दृश्य और संवाद और भी हो सकते हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में कायस्थ महासभा के पदाधिकारी और चित्रांश बंधु शामिल थे।