Gold- Silver Price today: 152 रुपये महंगा हुआ सोना , चांदी में भी आया उछाल

pallavi_sharma
Published on:

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन पर सराफा बाजार में सोने चांदी के भाव भी अपडेट कर दिए है सोने की कीमतें राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 152 रुपये उछलकर 49,871 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में धातु की कीमतों में वृद्धि और रुपये में गिरावट के कारण सोना मजबूत हुआ है। इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 49,719 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी के दाम 

इस दौरान, चांदी भी 333 रुपये मजबूत होकर 57,406 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पिछले सेशन में यह 57,073 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही थी।

बता दें कि बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे टूटकर 79.82 रुपये पर पहुंच गया है। बाजार में यूएस फेड के आने वाले निर्णय के बीच चिंता बनी हुई है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,671 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 19.35 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही है।

Also Read – KBC 14: काम की वजह से बिग बी से नाराज हो जाती हैं पोती आराध्या, फिर दादा जी मनाने के लिए करते हैं ये काम

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.