सिडनी मॉल में आतंकी हमला, 7 लोगों की मौत, हमलावर ढेर

Deepak Meena
Published on:

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया: आज सिडनी के वेस्टफील्ड मॉल में एक आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक हमलावर भी शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो हमलावरों ने मॉल में चाकूबाजी और फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई। हजारों लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मॉल को घेर लिया और लोगों को बाहर निकाला। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दूसरे हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। वहीं प्रधानमंत्री ने इस घटना की निंदा की है और पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

रिपोर्ट के मुताबिक ये आतंकी हमला बोंडी जंक्शन पर हुआ। सिडनी पुलिस के मुताबिक हमलावरों का मकसद संभवत: दुकानदारों को निशाना बनाना था। मॉल कैंपस में इमरजेंसी सेवा बहाल कर दी गई है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश जारी किया गया है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने शॉपिंग सेंटर पर गोलियों की आवाज सुनी, जिसके बाद लोगों को वहां से भागते देखा गया है। बताया जा रहा है कि, यह घटना ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ वर्षों में हुई सबसे घातक आतंकी हमला है।