Telangana : इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में लगी भीषण आग, हादसे में करीब 8 लोगों की हुई मौत

Share on:

देश में मौसम परिर्तन होने से एक बार फिर से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने की घटनाएं सामने आने लग गई है। हाल ही में तेलंगना के सिंकंदराबाद में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्जिंग के दौरान आग लग गई हैं। घटना इतनी दर्दनाक हुई कि इलाके में अफरातफरी का महौल बन गया हैं। इस हादसे में करीब 8 लोगों मौत हो गई हैं। लेकिन इस प्रकार के मामलें में इनते लोगों की मृत्यु होना देश में पहला मामला हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स शोरूम के ऊपर था रेस्तरां

सिकंदराबाद के पासपोर्ट ऑफिस के पास एक चार मंजिला बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का कारण बना। बताया जा रहा है कि शोरूम में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज किया जा रहा था। इसी के कारण शॉट सर्किट होने से आग लगी और धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग लपटों और धुओं में डूब गई। दरअसल जिस बिल्डिंग में यह हादसा हुआ, उसके ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम (EV Showroom) है और ऊपरी मंजिलों पर होटल व रेस्तरां है। होटल में ठहरे लोग इस दुर्घटना से काफी प्रभावित हुए। कई लोगों ने तो आग से बचने के लिए तीसरी-चौथी मंजिलों से छलांग लगा दी।

Also Read : Indore News : Mhow में टीवी मैकेनिक ने नहीं सुधारी TV, रिटायर्ड फौजी ने मारी चार गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

ये जताई जा रही है आशंका

फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, यह हादसा बीते सोमवार की रात करीब 10 बजे का हैं। निचले फ्लोर में लगी आग जब ऊपर उठने लगी और धुआं फैलने लगा तो होटल के कर्मचारियों व वहां ठहरे लोगों को इसकी भनक लगी। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चार्ज किया जा रहा था। इसी के कारण शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका है। आग लगने के चलते करीब 24 लोग बिल्डिंग में फंस गए थे, जिनमें से 6 की तत्काल मौत हो गई। बाद में 2 अन्य लोगों की भी एक मौत हो गई। इस तरह मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है। बाकी लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।

स्थानिय लोगों ने ये बताया

हैदराबाद के कमिश्नर सीवी आनंद ने एएनआई को बताया, ‘सिकंदराबाद में एक होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग लगी। इससे उठे धुएं ने पहले और दूसरे फ्लोर के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बचे हुए लोगों ने ऊपर की मंजिलों से छलांग लगा दी और स्थानीय लोगों ने उन्हें सुरक्षित निकाला। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वहीं तेलंगाना के होम मिनिस्टर मोहम्मद महमूद अली ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ट्वीट कर मुआवजे का किया ऐलान- पीएम मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। उनके (PMO) की ओर से किए गए ट्वीट में हादसे पर दुख जाहिर करते हुए प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपये और घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये देने का किया ऐलान।