बिहार चुनाव LIVE : तेज प्रताप की बड़ी जीत, JDU उम्मीदवार को 80 हजार मतों से हराया

Akanksha
Published on:

पटना : बिहार में 243 विधानसभा सीटों की मतगणना के बीच राजद नेता और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ी जीत हासिल कर ली है. हसनपुर से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले तेजप्रताप यदाव ने 80 हजार 882 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने जद (यू) के राज कुमार राय को मात दी है.

पहले पिछड़ गए थे तेजप्रताप…

शाम होते ही तेजप्रताप यादव ने 80 हजार मतों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की. हालांकि इससे पहले वोटों की गिनती की शुरुआत में तेज प्रताप तीसरे राउंड तक अपने विरोधियों से पिछड़े हुए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की और यह शानदार जीत दर्ज कर ली. चुनाव आयोग के आंकड़े की माने तो तीसरे राउंड की गिनती के बाद तेज प्रताप यादव को 6416 वोट मिले थे, तो वहीं जेडीयू के उम्मीदवार राज कुमार को करीब 8 हजार मत मिले थे.

बिहार चुनाव की ताज़ा स्थिति…

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों की माने तो 243 सीटों में से कुल 77 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इनमे से भारतीय जनता पार्टी ने 23, कांग्रेस ने 7, जदयू ने 13 और राष्ट्रीय जनता दल ने 21 सीटें जीत ली है. वहीं भाजपा फ़िलहाल 51, राजद 52 कांग्रेस 13 और जदयू 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.