पिता लालू प्रसाद से मिलकर जल्द ही इस्तीफा सौंपेंगे तेज प्रताप, ट्वीट कर दी जानकारी

Share on:

नई दिल्ली। RJD के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिसके चलते बिहार का राजनीतिक पारा गरमा गया है. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने इस्तीफे की बात कह दी है. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं कहा है कि विधानसभा से इस्तीफा देने वाले हैं या फिर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देंगे.

तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि मैंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया है हमेशा मैंने सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है और अब मैं उनसे मिलकर जल्दी अपना इस्तीफा सौंप दूंगा.

 

Must Read- Lockupp: बचपन में यौन शोषण का शिकार हुए थे Munawar Faruqui, रिश्तेदारों ने की थी ऐसी हरकत

बता देंगे तेजप्रताप हसनपुर विधानसभा सीट के विधायक है. पिछली बार उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. महागठबंधन की सरकार में वह स्वास्थ्य मंत्री के पद पर थे. 3 दिन पहले तेज प्रताप को पूर्व सीएम और उनकी मां राबड़ी देवी (Rabdi Devi) के निवास पर देखा गया था. यहां पर हो इस बार पार्टी में शामिल होने गए थे. इस दौरान जो तस्वीरें सामने आई थी उनमें तेज प्रताप छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav), मां राबड़ी देवी और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक साथ बैठे हुए थे. यहां पर मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा था कि चाचा नीतीश कुमार से जो बात हुई है वह समय आने पर बता देंगे, सरकार हमारी ही बनेगी. वही जब लालू यादव को जमानत मिली थी तब भी तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा था कि ‘पिछड़ों को अधिकार दिलाने वाले और सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूती देने वाले मसीहा को आज हाईकोर्ट ने बेल दे दी. आपका स्वागत है बड़े साहब.

पिछले कुछ दिनों से पार्टी में तेज प्रताप की असहजता को महसूस किया जा रहा है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद से उनका तनाव सभी को पता है. तेज प्रताप कई चीजों पर विरोध दर्ज करा चुके हैं. कुछ समय पहले उन्होंने ट्वीट करके उन चेहरों से नकाब उतारने की बात भी कही थी, जिन्होंने उन्हें नासमझ समझा है.