मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में बागेश्वर धाम के पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चाओं में बने रहते हैं। बागेश्वर सरकार के महाराज अपने आए दिनों बयानों से चर्चा में बने रहते हैं। वहीं, मध्यप्रदेश के कई पक्ष-विपक्ष के नेताओं का भी बाबा के दरबार में जमावड़ा लग चुका है। चुनावी साल के कारण यह सभी गतिविधियां देखने को मिल रही है। इसी क्रम में अब बिहार से यह खबर आ रही है कि अगले महीने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बिहार जाने वाले हैं। वहीं, इस बात को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बिहार की मौजूदा सरकार में मंत्री होने के साथ साथ दिग्गज नेता लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे पर कहा है कि अगर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री यहां आकर हिन्दू-मुस्लिम किया तो उनका विरोध करेंगे।
Also read- मंत्री सिलावट के बयान पर जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा – ‘हां, मैं बीजेपी और संघ के लिए……’
बीते कुछ समय से चर्चाओं में रहने वाले बागेश्वर सरकार के मुख्य पुजारी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आने वाले महीने में बिहार पहुंचने वाले हैं। पंडित के बिहार पहुंचने से पहले ही उनके दौरे को लेकर कई चर्चाएं हो रही है। मंत्री तेजप्रताप ने बागेश्वर धाम के पुजारी के आगमन से पहले ही यह चेतावनी दे दी है और कहा कि अगर बागेश्वर बाबा ने हिंदू मुस्लिम को लड़वाने के उद्देश्य से आ रहे है तो मैं उनका विरोध करूंगा, उनका हवाई अड्डे पर ही मैं घेराव करूंगा। उनकी बिहार में तभी एंट्री हो सकती है अगर वो भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू, मुस्लिम सिख ईसाई हम सभी है भाई भाई।
#WATCH अगर बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है: धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे पर… pic.twitter.com/Cu3R2ID644
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
इस तारीख को बिहार में होंगे
आपको बता दें कि कुछ खबरों के मुताबिक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के 13 से 17 मई तक पटना में कार्यक्रम सुनिश्चित है। वहीं आयोजकों ने इस कथा को लेकर आवेदन तो किया है पर अभी तक इसकी अनुमति नहीं प्राप्त हुई है। वहीं, अभी तक के कार्यक्रम के तय क्रम में मुताबिक 12 मई की शाम में पटना में दीघा घाट से गांधी मैदान तक शोभा यात्रा निकलेगी। इसमें 5100 महिलाएं सिर पर कलश रख के निकलेंगी।