मंत्री सिलावट के बयान पर जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा – ‘हां, मैं बीजेपी और संघ के लिए……’

Share on:

मध्यप्रदेश में विधानसभा नजदीक है, ऐसे में आए दिन पक्ष विपक्ष एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाती रहती है। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधवार को अपने बयान में कहा है कि बीजेपी और आरएसएस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए वो कोरोना वायरस है। यह बात दिग्विजय सिंह ने राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के हाल ही में दिए बयान पर जवाब देते हुए कहीं।

अपने हालिया बयान में मंत्री सिलावट ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्वियसिंह को कांग्रेस के कोरोना वायरस कहा था। इसके अलावा सिलावट ने यह भी कहा था कि भगवान महाकाल से मेरी प्रार्थना है कि 76 साल के कांग्रेसी नेता का अगला जन्म चीन में हो। वहीं, इस बयान के जवाब में कांग्रेस सेवा दल के एक कार्यक्रम में इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने सिलावट के बयान का जवाब देते हुए कहा है कि हां मैं संघ और बीजेपी के कोरोना संक्रमण हूं।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे वफादारों में मंत्री तुलसीराम सिलावट की गिनती की जाती है। दिग्विजय सिंह ने मंत्री सिलावट पर निशाना साधा और कहा कि उनके गृह नगर के सभी लोग जानते है कि अपनी संपत्ति में उन्होंने कितनी बढ़ोतरी की है। पहले क्या थी और अब क्या हो गई है। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि आप सभी मंत्री सिलावट से पूछें की उनका धंधा एक दम इतना कैसे बढ़ गया और उनके पास इतने पैसे कहा से आ गए।

Also read- मध्यप्रदेश सरकार ने कल पूरे प्रदेश में किया छुट्टी का ऐलान, CM शिवराज ने जारी किया…

वहीं, आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी एक दूसरे पर कई जुबानी हमले किए थे।